13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में सड़क हादसा! माघ पूर्णिमा मेले से लौट रहे नाबालिग की मौत, तेज रफ्तार बाइक ने कुचला, 3 अन्य घायल

Road Accident: धमतरी जिले में सड़क हादसे में माघी पूर्णिमा मेले से लौट रहे एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
धमतरी में सड़क हादसा! माघ पूर्णिमा मेले से लौट रहे नाबालिग की मौत, तेज रफ्तार बाइक ने कुचला, 3 अन्य घायल

CG Road Accident: धमतरी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क हादसे में माघी पूर्णिमा मेले से लौट रहे एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतक अपने मामा के साथ मेले में व्यवसाय करने गया था, लौटते समय यह हादसा हुआ।

अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार जोधापुर निवासी संतोष कुमार सिन्हा 12 फरवरी को रूद्री मेला में बर्फ का ठेला लगाया था। उसके साथ देवरी निवासी भांजा यशवंत सिन्हा (16) भी मेला देखने आया था। रात को दोनों ठेला लेकर वापस अपने घर जोधापुर वार्ड वापस लौट रहे थे तभी लगभग 9.30 बजे दुलारी नगर गली नंबर-3 के पास बाईक क्रमांक-सीजी-05-एक्यू-1630 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

अस्पताल में तोड़ा दम

मृतक के मामा संतोष सिन्हा ने बताया कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि उसका भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 11.40 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में बाइक सवार रोहित साहू और विक्रम देवदास पंचवटी कालोनी निवासी भी घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद यशवंत के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े: CG Road Accident: सड़क हादसे में दिव्यांग की मौत, पानी टैंकर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

देर रात वापस लौटते समय हादसा

बता दें कि जिले के रुद्रेश्वर घाट में माघ पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होता है। जहां पर आसपास क्षेत्र के फुटकर व्यापारी व्यवसाय करने के लिए आते है। इसी तरह मामा भांजा महानदी रुद्रेश्वर घाट तट पर में लगे मेले में व्यवसाय करने गए हुए थे और देर रात व्यवसाय कर वापस लौट रहे थे।