15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: सड़क हादसे में दिव्यांग की मौत, पानी टैंकर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

CG Road Accident: बलौदा थान क्षेत्र के अकलतरा रोड बलौदा में मंगलवार की सुबह पानी टैंकर की चपेट में आकर एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
CG Road Accident: सड़क हादसे में दिव्यांग की मौत, पानी टैंकर ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

CG Road Accident: बलौदा थान क्षेत्र के अकलतरा रोड बलौदा में मंगलवार की सुबह पानी टैंकर की चपेट में आकर एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घंटों चक्काजाम के बाद परिजनों को शासन की ओर से मुआवजा राशि दी गई। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया।

पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। बलौदा पुलिस के अनुसार अकलतरा चौक के पास रहने वाला संतोष यादव पिता झाड़ू राम यादव 47 मंगलवार की सुबह सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान सड़क निर्माण में पानी तराई के लिए लगाए गए टैंकर ने संतोष यादव को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह टैंकर के पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर लगातार लोगों की भीड़ जुटती गई।

वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीओपी प्रदीप शोरी के अलावा बलौदा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को मनाने के लिए जुटे रहे। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे। आखिरकार प्रशासन की ओर दी जाने वाली मुआवजा राशि मिलने के बाद शव को मौके से उठाने दिया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: BIG Road Accident: 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर और हाइवा में भीषण टक्कर, मौके पर ही 2 लोगों की मौत, 25 घायल

दोनों ओर परेशान रही पुलिस

मंगलवार को मतदान का दिन था। नगरपंचायत बलौदा में वोटिंग हो रही थी। जहां पुलिस बल की ड्यूटी मतदान स्थल में लगी थी। बल की कमी की वजह से पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई पुलिसकर्मियों को मतदान स्थल से बुलाया गया तो कई स्टॉफ को थाने से बुलाकर माहौल पर काबू पाने कहा गया।