19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले पुलिस हुई अलर्ट, जिले के बार्डर पर की जा रही चेकिंग….CCTV कैमरे से रख रहे नजर

CG Electon 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Police checking on Orissa border before elections

पुलिस कर रही चेकिंग

धमतरी। CG Election 2023: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अब अंर्तराज्यीय और अंतर जिला सीमा में चौकसी बढ़ा दी है। खासकर उड़ीसा को जोड़ने वाली बोराई चेक पोस्ट में सीसी टीवी कैमरे से भी निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा अंतर जिला चेक पोस्ट को भी अपडेट किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो।

यह भी पढ़े: गांव से निकलकर छॉलीवुड फिल्मों में यूट्यूबर्स ने बनाई नई पहचान, मोबाइल के सहारे बनाते थे वीडियो....अब बड़े पर्दों पर बिखेर रहे जलवा

इस साल के अंत में नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है। जिले में तीन विधानसभा सीटें धमतरी, कुरूद और सिहावा है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने चौकी, थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर बार्डर में पैनी निगाह के साथ चौकसी का निर्देश दिया है। जिले की सीमा को जोड़ने वाली उड़ीसा मार्ग में बोराई चेक पोस्ट में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। साथ ही गरियाबंद (Dhamtari News) जिले को जोड़ने वाली मगरलोड क्षेत्र की सीमा, कोंड़ागांव जिले को जोड़ने वाली सीमा से गुजरने वाली वाहनों की जांच की जा रही है।

चुनाव को देखते हुए उड़ीसा बार्डर में विशेष रूप से चौकसी की जा रही है। वनांचल में कोंडागांव और कांकेर जिले की बार्डर में भी वाहनों की जांच-पड़ताल किया (CG Hindi News) जा रहा है। चेक पोस्ट को अपडेट भी किया जा रहा है। मयंक रणसिंह, एसडीओपी नगरी

यह भी पढ़े: अपने भाई की इस हरकत से परेशान था बड़ा भाई, गुस्से में आकर कर दी हत्या....भाभी ने देखी देवर की लाश