27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़: युवक के पेट से निकाला गर्भाशय, विश्व में ऐसे 300 मामले, जानिए पूरा मामला

Dhamtari News: शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक दुर्लभ मामला सामने आया है। धमतरी के निजी नर्सिंग होम में एक 27 वर्षीय युवक के पेट में गर्भाशय की थैली मिली।

2 min read
Google source verification
Uterus found in youth's stomach

गर्भाशय

धमतरी। Uterus found in youth's stomach: शहर के एक निजी नर्सिंग होम में एक दुर्लभ मामला सामने आया है। धमतरी के निजी नर्सिंग होम में एक 27 वर्षीय युवक के पेट में गर्भाशय की थैली मिली, जिसे डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे की जटिल सर्जरी के बाद निकाल दिया। अब युवक स्वस्थ है।

डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला है। वहीं विश्व में इस तरह के करीब 3 सौ केस सामने आ चुके हैं। बता दें कि कांकेर निवासी (CG Hindi News) एक युवक के पेट में असहनीय दर्द होने व दायी जांघ में सूजन आने पर वह धमतरी के नया बस स्टैंड स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए आया।

यह भी पढ़े: नेशनल हाइवे पर ट्रेलर व तेज रफ्तार बोलेरो में भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, कराने जा रहे थे सर्विसिंग

डॉक्टरों की टीम रह गई भौचक्का : जांच के बाद डॉक्टर रोशन उपाध्याय ने हार्निया का फंसा होना व दोनों तरफ के अंडकोष को अनुपस्थित होना पाया। इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी गई। उनकी अनुमति के बाद विशेषज्ञ डॉक्टर रोशन उपाध्याय, डॉ रश्मि उपाध्याय, डॉ प्रदीप देवांगन और डॉ मार्टिन मुकेश की टीम ने ऑपरेशन किया। लेकिन वे इस दौरान भौचक्का रह गए। जब देखा कि उसके पेट में गर्भाशय की थैली है, जबकि अंडकोष दाई तरफ पेट में लटका हुआ था। करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद यह ऑपरेशन सफल रहा।

यह भी पढ़े: कांग्रेस की भरोसा यात्रा कल से, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा व डिप्टी सीएम टीएस करेंगे शुरुआत

...तो हो सकता था कैंसर

नर्सिंग होम के संचालक डॉ रोशन उपाध्याय ने बताया कि इस बीमारी को परसिसटेंट मलेरियन डक्ट सिड्रोम (पीएमडीएस) कहते हैं। यह जीन में म्यटेशन परिवर्तन की वजह से होता है। गर्भाशय में दोनों ओर की फेलोपियन ट्यूब तो थी, लेकिन ओवरी (Dhamtari News) नहीं थी। ऑपरेशन कर इसे नहीं निकालने पर कैंसर होने की संभावना अधिक थी।

ऐसे होती है पहचान

बच्चों के जन्म के बाद अंडकोष का नहीं पाया जाना, जांघ के हिस्से सूजन में होना तथा व्यस्क होने के बाद बांझपन है। डॉ. रोशन उपाध्याय ने बताया कि इसका दुष्परिणाम वृषाणु का कैंसर, बांझपन, हार्निया का फंस जाना आदि हो सकता है इसलिए (Uterus found in youth's stomach) संबंधित चिकित्सक की सलाह व सोनोग्राफी, एमआरआई और ऑपरेशन करा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Gandhi Jayanti 2023 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हैं महात्मा गांधी का मंदिर, रोजाना होती हैं बापू की पूजा...देखें