
महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
आपको बता दें कि, यहां के मोतीमाता चौराहेे पर रहने वाले युवक शिवम पाटीदार ने महिला के साथ छेड़खानी की थी। घटना 5 फरवरी को दोपहर की बताई जा रही है। महिला अपनी बेटियों को लेने के लिए निसरपुर गई थी और वहीं उसके साथ शिवम ने छेड़खानी की थी। छेड़खानी करते हुए आारोपी शिवम ने महिला का हाथ भी पकड़ लिया था।
घर से बाहर निकालकर निकाला जुलूस
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम ने महिला के घर जाकर माफी मांग ली थी। मंगलवार को वो जब माफी मांगकर लौटा तो महिला के परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ उसके घर पहुंच गई। मोतीमाता चौराहे पर रहने वाले शिवम को घर से निकाला और मारपीट करते हुए उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शिवम को छुड़ाकर कपड़े पहनवाए।
इनपर केस दर्ज
उधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मारपीट और जुलूस निकालने वाले 10 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरा प्रकरण युवक पर भी दर्ज किया गया है। कुक्षी पुलिस के मुताबिक, रघुवीर, राहुल, करण, महेश, रमेश, कालू, पहाड़सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
Published on:
09 Feb 2022 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
