12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

-निसरपुर में तालीबानी सजा-महिला से छेड़खानी पड़ी भारी-कपड़े फाड़कर युवक का निकाला जुलूस-पिटाई और कपडे फाड़ने वालों पर केस दर्ज-पिटने वाले युवक पर भी छेड़खानी का केस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
News

महिला को छेड़ा तो परिजन ने मनचले के कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस, जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल

आपको बता दें कि, यहां के मोतीमाता चौराहेे पर रहने वाले युवक शिवम पाटीदार ने महिला के साथ छेड़खानी की थी। घटना 5 फरवरी को दोपहर की बताई जा रही है। महिला अपनी बेटियों को लेने के लिए निसरपुर गई थी और वहीं उसके साथ शिवम ने छेड़खानी की थी। छेड़खानी करते हुए आारोपी शिवम ने महिला का हाथ भी पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें- 3 महिला पूर्व सरपंचों समेत 35 पूर्व सरपंच को होगी जेल, वजह जानकर आप भी कहेंगे- 'सही हुआ'


घर से बाहर निकालकर निकाला जुलूस

जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम ने महिला के घर जाकर माफी मांग ली थी। मंगलवार को वो जब माफी मांगकर लौटा तो महिला के परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ उसके घर पहुंच गई। मोतीमाता चौराहे पर रहने वाले शिवम को घर से निकाला और मारपीट करते हुए उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शिवम को छुड़ाकर कपड़े पहनवाए।

यह भी पढ़ें- बेटे से उधारी वसूलने पिता को बेरहमी से पीटा, रुपए और बाइक भी लूटी, तस्वीरें CCTV में कैद


इनपर केस दर्ज

उधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मारपीट और जुलूस निकालने वाले 10 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरा प्रकरण युवक पर भी दर्ज किया गया है। कुक्षी पुलिस के मुताबिक, रघुवीर, राहुल, करण, महेश, रमेश, कालू, पहाड़सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।