
Bhojshala ASI Survey: मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाली ऐतिहासिक भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से जारी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ( ASI ) द्वारा किए जा रहे सर्वे का 97वां दिन गुजरा। पुरातत्व विभाग के 9 सदस्यों ने 35 श्रमिकों के साथ सर्वे किया। 97वें दिन टीम को जो अवशेष मिले हैं उन्हें लेकर हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा किया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि दरगाह परिसर के कॉर्नर में भगवान नृसिंह की मूर्तियां और देवी की मूर्ति का मुख मिला है।
हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि बुधवार को एएसआई की टीम ने कमाल मौलाना दरगाह परिसर के पश्चिमी हिस्से से लगे कार्नर पर टीम ने मिट्टी हटाते हुए 8 अवशेष बरामद किए हैं। इनमें एक अवशेष में माता की मूर्ति का मुख है। जबकि दो अन्य मूर्तियां भगवान नृसिंह के स्वरूप में हैं। पांच अवशेष भी मिले हैं। इनमें स्तंभों के अवशेष शामिल हैं। जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- बारिश में सांपों से खतरा बढ़ा, ध्यान से पहनें जूते-चप्पल, देखें वीडियो
भोजशाला में एएसआई के 9 सदस्यों ने 35 श्रमिकों के साथ सर्वे किया। इसमें एक टीम भोजशाला के अंदर बारिश के पानी की निकासी के लिए इंतजाम करने में जुटी रही। भोजशाला के भीतर एक पाइंट पर पानी भरने की जानकारी सामने आने के बाद टीम ने इस पाइंट पर ड्रेसिंग कर मिट्टी का भराव किया। ताकि पानी का ठहराव न हो। वहीं मुस्लिम पक्ष ने भी कमाल मौलाना दरगाह परिसर और भोजशाला के कुछ पाइंट पर पानी भरने पर निकासी का इंतजाम करने की मांग रखी है।
Updated on:
26 Jun 2024 09:59 pm
Published on:
26 Jun 2024 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
