23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojshala ASI Survey : उत्तरी हिस्से की खुदाई में निकला प्राचीन अवशेष, हिंदू पक्ष बोला- ये शिखर के बेस का हिस्सा है

Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे, उत्तरी हिस्से में निकला प्राचीन अवशेष को लेकर हिंदू पक्ष का दावा- शिखर के बेस का हिस्सा है, एक पत्थर और भी मिला। गर्भगृह की दीवारों पर ब्रशिंग भी हुई।

2 min read
Google source verification
Bhojshala ASI Survey

Bhojshala ASI Survey :मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित संरक्षित और ऐतिहासिक इमारत भोजशाला ( dhar bhojshala ) वर्सेज कमाल मौला मस्जिद ( kamal moula masjid ) के सर्वे कार्या का शनिवार को 72वां दिन पूरा हुआ। एएसआई ( ASI ) की टीम ने लगभग 6 घंटे तक अलग-अलग पाइंट पर सर्वे किया। इस दौरान उत्तरी हिस्से में खुदाई के दौरान टीम को एक अवशेष मिला था। साथ ही एक बड़ा पत्थर भी सामने आया है। इसे एएसआई ने सर्वे के लिए संरक्षित कर लिया है। इसके अलावा टीम ने गर्भगृह में भी टीम के सदस्यों ने ब्रशिंग की है।

गौरतलब है कि भोजशाला में बीते 72 दिनों से लगातार सर्वे चल रहा है। इसके तहत अब तक कई तरह की सामग्री खुदाई में निकली है। शनिवार को भी उत्तरी हिस्से में खुदाई के दौरान एक अवशेष मिला है। इस अवशेष को लेकर हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने कहा है कि ये 4 दिन पहले सामने आया था। इसे निकाला गया है। यह देखने में शिखर के बेस का हिस्सा लग रहा है।

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : मिट्टी के नीचे से निकले बारीक नक्काशी वाले पत्थर, क्लीनिंग के बाद चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े, अब हैदराबाद की टीम लेगी बड़ा फैसला

लेब परीक्षण के लिए रखे नमूने

फिलहाल, सर्वे कार्य में जुटी पुरातत्व विभाग की टीम ने इसे लेब परीक्षण के लिए संरक्षित करके रख लिया है। इसके अलावा खुदाई के दौरान एक बड़ा पत्थर भी जमीन से निकला है। जिसका क्लीनिग कार्य किया जा रहा है। टीम ने शनिवार को गर्भगृह में ब्रशिंग भी की है। फिलहाल, रविवार को सर्वे कार्य के 73वें दिन एक बार फिर सुबह 8 बजे सर्वे टीम के सदस्य भोजशाला परिसर में गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : खुदाई में निकला सफेद रंग का पत्थर, आकृति कमल के फूल जैसी, हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा