
Dhar Drunk Female teacher suspended (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP News: धार के शासकीय प्राथमिक स्कूल सिंघाना में शराब पीकर हंगामा करने वाली महिला शिक्षक कविता कवचे को निलंबित कर दिया गया है। आदेश बुधवार को जनजातीय विकास विभाग सहायक आयुक्त ने जारी किए। महिला शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सिंघाना से हटाकर गंधवानी विकासखंड शिक्षा कार्यालय अटैच किया गया। जिसमें उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को सिंघाना की एकीकृत शासकीय स्कूल की शिक्षिका कविता कवचे शराब पीने के बाद नशे की हालत में स्कूल पहुंचीं थी। जहां उन्होंने बच्चों सहित स्टाफ और वहां काम कर रहे कागकारों से झगड़ा किया, साथ ही अपशब्द कहे थे।
स्कूल में शराबी महिला शिक्षिका के हंगामे की घटना सोमवार को सामने आई थी। नशे ही हालत में हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग भी हरकत में आया। ताबड़तोड़ पंचनामा बनाया। मनावर बीआरसी ने जांच प्रतिविदेन भेजा और उसके बाद जिला स्तर से शिक्षिका को निलंबित किया गया। शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय जांच भी होगी।
Published on:
26 Jun 2025 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
