
धार. वैसे तो इंसान जेल में अपने जुर्म की सजा काटता है लेकिन एक शख्स ने जेल में बैठे-बैठे ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। इतना ही नहीं पति जेल में ही रहा और बाहर उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम जेल में बंद कैदी के भाई यानि महिला के देवर ने ही अंजाम दिया। मामला धार जिले के धामनोद का है जहां बीते दिनों हुए महिला के अंधेकत्ल का जब खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए। पुलिस ने आरोपी पति और उसके भाई यानि महिला के देवर को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
21 जुलाई को मिली थी महिला की लाश
पुलिस ने बताया कि धामनोद के पंधानिया गांव में 21 जुलाई को एक खेत में महिला की लाश मिली थी। महिला की शिनाख्त गांव की ही रहने वाली राधाबाई के तौर पर हुई थी। जो 20 जुलाई की रात को घर से शौच करने के लिए गई थी और दूसरे दिन उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो सूत्रों के जरिए भी उसे कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा। परिवार के लोगों से पूछताछ के दौरान महिला के 17 साल के देवर दिलीप पर पुलिस को शक हुआ लिहाजा पुलिस ने जब उसे पकड़कर उसने वारदात का पूरा सच खोल दिया।
जेल में बंद पति ने रची थी साजिश
आरोपी देवर दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई दिनेश पहले से ही हत्या के मामले में जेल में बंद है जिसकी जमानत कराने के लिए भाभी राधाबाई ने घर के तूफान वाहन को 7 लाख 61 हजार रुपए में बेच दिया था लेकिन वो पैसे ज्यादा खर्च कर रही थी उसने उनमें से 3 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। जब एक दिन जेल में बंद दिनेश ने पत्नी राधा से पैसों के हिसाब के बारे में पूछा तो वो तीन लाख रुपए का हिसाब नहीं बता पाई। इसके बाद जब वो भाई से मिलने जेल गया तो भाई दिनेश ने कहा कि तेरी भाभी ज्यादा ही पैसे खर्च कर रही है अभी जमानत के लिए बहुत पैसे लगेगें एक काम कर भाभी की हत्या कर दे। जिसके बाद उसने भाभी को खेत पर ले जाकर लाठी से उसकी हत्या कर दी थी और शव के पास टॉर्च ले जाकर फेंक दिया था। पत्नी की मौत के कुछ दिन बाद ही पति दिनेश भी पैरोल पर जेल से बाहर आ गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
31 Jul 2022 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
