
धन के उपाय
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति क्रोधी है और अपशब्द बोलता है तो नर्क में जाता है। मान्यता है कि लगातार घर में क्लेश का माहौल बने रहने से धन की देवी लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और ऐसे व्यक्ति के घर से दूर हो जाती हैं।
यदि कोई व्यक्ति अपने घर में या जीवन में कई बार शास्त्रों का अनादर करता है या शास्त्रानुसार जीवन निर्वाह नहीं करता है, साधु संतों का अनादर करता है तो उससे लक्ष्मी जी दूर हो जाती हैं।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सूर्योदय के बाद उठना और सूर्यास्त के समय सोना माता लक्ष्मी को नाराज कर देता है। ऐसी प्रवृत्ति के लोगों का जीवन अव्यवस्थित होता है और अक्सर इस तरह के लोग किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित रहते हैं। इससे धन का नुकसान होता है।
मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त (सुबह 2 से 4) और संध्या समय में भोग विलास करने से भाग्य रूठ जाता है। शास्त्रों के अनुसार सुबह 2 से 4 और संध्याकाल का समय आराधना के लिए सबसे उचित समय होता है और जो व्यक्ति इस समय भोग विलास में लिप्त रहता है वह मरने के बाद तो नरक जाता ही है। जीवित रहने पर लक्ष्मी जी उसका साथ छोड़कर चली जाती हैं।
वर्तमान में घर के आंगन या देहरी पर दीया जलाने की परंपरा लुप्त होती जा रही है। लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सुबह और शाम को घर में दीया न जलाया जाए तो लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और ऐसे व्यक्ति के घर का त्याग कर देती हैं।
यदि व्यक्ति जीवन में मैले कपड़ों को धारण करता है तो इस वजह से सामाजिक जीवन में तो उसको अपमानित होना ही पड़ता है, साथ ही साथ लक्ष्मी जी भी उससे दूर हो जाती हैं।
व्यक्ति का जीवन उसके वातावरण से बनता है, जहां वह अपना सबसे ज्यादा समय बिताता है। यदि आप एक गंदे और अव्यवस्थित घर में रहते हैं तो अक्सर नकारात्मक शक्तियां आप पर हावी रहती हैं और धन की देवी लक्ष्मी जी हमारा साथ छोड़ देती हैं।
घर या दुकान में श्री सम्पूर्ण महालक्ष्मी महायन्त्रम् रखने से जीवन में धन-वैभव के साथ सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
Updated on:
21 Jun 2024 05:52 pm
Published on:
20 May 2024 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
