
सनातन धर्म में बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश को समर्पित माना गया है। और गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। बुद्धि विद्या का आशीर्वाद देने वाले भगवान श्री गणेश की कृपा पाने के लिए बुधवार का दिन सबसे श्रेष्ठ माना गया है। अगर आपकी जन्म कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है, तो कुछ उपाय करके आप गणेश जी का आशीर्वाद पा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा बताते हैं कि बुद्धि के देवता गणेश जी को हरा रंग सबसे प्रिय है। यदि आपका बुध कमजोर है तो बुधवार के दिन हरी मूंग से कुछ उपाय करके, हरी दूर्वा से कुछ उपाय करके आप इसे मजबूत स्थिति में ला सकते हैं। ऐसा करने से आपको नौकरी से लेकर बिजनेस तक में सफलता मिलेगी। वहीं जो भी काम आप करेंगे उसमें सफलता मिलना तय है।
गणेश प्रतिमा स्थापित करें
यदि किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उसे पितृ पक्ष से कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसके लिए आप अपने घर में भगवान श्री गणेश की स्थापना करें और उनकी नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह का दोष धीरे-धीरे शांत हो जाएगा।
दूर्वा के उपाय
बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा गणेश जी बेहद प्रिय है। सुबह स्नान के बाद मंदिर जाकर दूर्वा की 11 या 21 गांठ लें और उन्हें उनके चरणों में अर्पित करें। इस उपाय से आपके जीवन में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। यहां ध्यान रखें कि जब भी आप ऐसा करने मंदिर जाएं, तो हरे रंग के कपड़े ही पहनें। हरा रंग भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है।
हरी मूंग के उपाय
भगवान श्री गणेश को खुश करने के लिए और कुंडली में कमजोर बुध को मजबूत बनाने के लिए हरी मूंग की दाल को चावल के साथ मिलाकार उसका दान करें। आप खुद भी मूंग की दाल का सेवन करना शुरू कर दें। बुधवार को हरी मूंग को अंकुरित करके पक्षियों को खिलाने से भी गणेश जी खुश होकर आशीर्वाद देते हैं। नियमित तौर पर ऐसा करने से बुध की कमजोर स्थिति सुधर जाएगी। कुंडली में बुध ग्रह दूषित चल रहा है, तो आपको बुधवार के दिन हरी मूंग का दान किसी गरीब, या जरूरतमंद को करना चाहिए। यह दान आप मंदि में जाकर भी कर सकते हैं, ऐसा करने से बुध का दोष खत्म हो जाता है।
Updated on:
17 Jan 2023 06:51 pm
Published on:
17 Jan 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म-कर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
