6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Crime News: राजस्थान में शादीशुदा महिला के इश्क की खौफनाक कहानी, पहले प्यार… फिर मर्डर

Crime News: मृत महिला राजवती के पति महेन्द्र सिंह ने निहालगंज पुलिस थाना पर दर्ज कराई गई

less than 1 minute read
Google source verification

Crime News: राजस्थान के धौलपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक किराए के मकान में शादीशुदा महिला का शव मिला है। महिला के पति का आरोप है कि एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और अब उसकी हत्या कर दी। महिला की हत्या के बाद से आरोपी प्रेमी फरार चल रहा है।

शादीशुदा प्रेमिका को पत्नी बताया

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी तहसीलदार उर्फ बंटी गुर्जर ने 12 दिन पहले ही धौलपुर शहर में किराए पर घर लिया था। उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को पत्नी बताया था। वहीं सोमवार को मकान मालिक छत पर गया तो उसे महिला की लाश मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची निहालगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया। वहीं महिला के पति ने तहसीलदार उर्फ बंटी गुर्जर पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। महिला के पति ने महेन्द्र सिंह का आरोप है कि तहसीलदार उसकी पत्नी को जबरदस्ती अपने साथ रखता था। आरोपी तहसीलदार गुर्जर उसकी पत्नी राजवती से जबरन गलत कार्य करवाता था।

प्रेमी पर हत्या का आरोप

महिला के पति ने निहालगंज पुलिस थाना में दर्ज रिपोर्ट में लिखा कि वह नमकीन फैक्ट्री में काम करता था और अपने परिवार के साथ उसी फैक्ट्री में रहता था। उसकी पत्नी 42 वर्षीय राजवती रीको एरिया स्थित मेडिकल फैक्ट्री में काम करने जाती थी। मेडिकल फैक्ट्री में तहसीलदार उर्फ बंटी गुर्जर नाम का व्यक्ति गार्ड की नौकरी करता था। पति का आरोप ने तहसीलदार ने उसकी पत्नी को धमकाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और जबरन गलत काम करवाने लगा। आरोपी तहसीलदार ने बीती रात को उसकी पत्नी राजवती के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- बुआ सास के साथ युवक मिलकर रचता था हनीट्रैप की साजिश, बेहोश करके कर देते थे ऐसा काम