29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में मिला खून से लथपथ युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

बीहड़ में अज्ञात युवक का खून से शव ( dead body found in forest ) मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ( dholpur police ) को अभी तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। ( dholpur crime news )

2 min read
Google source verification

धौलपुर
बसेड़ी क्षेत्र के गांव महू गुलावली के पास बीहड़ में अज्ञात युवक का खून से शव ( dead Body Found in forest ) मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ( dholpur police ) को अभी तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला ( dholpur crime news )

पुलिस के अनुसार महू गुलावली ग्राम पंचायत के के पास कान्हा के नगला से सटे हुए पार्वती नदी के जंगल में पुलिस को अज्ञात युवक के खून से लथपथ शव ( dead body found in jungle ) के होने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी लल्लू राम मीणा पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। इस दौरान आसपास घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

शव की पहचान के लिए अन्य थानों को सूचना दी

मामले की जानकारी मिलते ही सरमथुरा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी घटनास्थल का जायजा लिया। लेकिन कोई भी सुराग उस जगह नहीं मिला। शव को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी ले आई जहां उसे मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए संबंधित कंट्रोल रूम जिले के उच्च अधिकारी और अन्य थानों को सूचना दे दी है।

पुलिस ने जताई ये आशंका

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में करीब 22 से 24 वर्षीय युवक बहु गुलावली के पास जंगलों में मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरे भी पढ़ें...

राजस्थान में सनसनीखेज मामला: सैनिक स्कूल में शिक्षक एक साल से 12 विद्यार्थियों के साथ कर रहा था दरिंदगी


अचानक सामने आई जेसीबी से टकराकर चकनाचूर हुई जीप, हादसे में पांच जने गंभीर घायल


राजस्थान में फिर दरिंदगी: गैंगरेप के बाद विवाहिता की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया