22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : धौलपुर से नोएडा तक के लिए सीधी बस सेवा शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Good News : धौलपुर से नोएडा जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रविवार से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने धौलपुर के निवासियों के लिए नोएडा तक की बस सेवा प्रारंभ की है। जानें पूरा शेड्यूल

less than 1 minute read
Google source verification
Good News Dholpur to Noida Direct bus service started know complete schedule

फाइल फोटो पत्रिका

Good News : धौलपुर से नोएडा जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रविवार से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने धौलपुर के निवासियों के लिए नोएडा तक की बस सेवा प्रारंभ की है। यह बस सेवा धौलपुर से सुबह 4.30 बजे रवाना होगी। बस सैयां, आगरा, कुबेरपुर, मथुरा कट और परिचोक होते हुए नोएडा तक जाएग्री।

धौलपुर से नोएडा का टाइम

मिली जानकारी के अनुसार बस धौलपुर से सुबह 4.30 बजे निकलने के बाद यह सैयां 5.20 बजे, आगरा 6.00 बजे, कुबेरपुर 7 बजे, मथुरा कट 7.50 बजे और परीचोक 9.30 बजे पहुंचेगी। नोएडा पहुंचने का समय सुबह 10.00 बजे निर्धारित किया गया है।

नोएडा से धौलपुर का टाइम

वापसी यात्रा के लिए बस नोएडा से 11 बजे रवाना होगी। यह परीचोक 11.30 बजे, कुबेरपुर दोपहर 2.00 बजे और आगरा दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। आगरा से धौलपुर के लिए बस शाम 4.15 बजे रवाना होगी। बस यात्रा प्रारंभ होने से शहर के लोगों को सुगमता आएगी। जिससे उन्हें सीधी धौलपुर से नोएडा तक के लिए सेवा उपलब्ध रहेगी।