10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dholpur News: गोवर्धन परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे श्रद्धालु, मिनी ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, मां-बेटी की मौत, 18 घायल

Dholpur News: घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। बता दें कि मथुरा जिले के गोवर्धन में इन दिनों मुड़िया मेला चल रहा है

Road accident in Dholpur

Dholpur News: राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई अंतर्गत बोथपुरा कट के पास एक अनियंत्रित मिनी ट्रक ने आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि ट्रॉली सवार करीब 18 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को मनियां व धौलपुर अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घायलों के परिजनों को जानकारी होने पर वह धौलपुर पहुंचे और रात में इन्हें ग्वालियर व मुरैना अस्पताल ले गए। ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग गोवर्धन परिक्रमा लगाकर मुरैना एमपी की तरफ लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के जिगनी थाना क्षेत्र के बसईया गांव के निवासी मथुरा के गोवर्धन में परिक्रमा लगाकर देर रात ट्रेक्टर-ट्रॉली से वापस मुरैना लौट रहे थे। हाइवे पर मनियां थाना अंतर्गत बोथपुरा कट के पास तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पीछे से ट्रेक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर मनियां थाने से एएसआई जलवीर सिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घायलों को मनियां व जिला अस्पताल धौलपुर भिजवाया। यहां चिकित्सक ने महिला गया देवी पत्नी गिरवर और उसकी पुत्री भूरी देवी पत्नी हरिमोहन को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर रात में ही मुरैना से परिजन धौलपुर पहुंचे और परिजनों को मुरैना व ग्वालियर इलाज कराने के लिए ले गए। हादसे में घायल कुछ की हालत गंभीर बनी हुई थी। उधर, पुलिस ने हाइवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त किया है। घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से भाग निकला। बता दें कि मथुरा जिले के गोवर्धन में इन दिनों मुड़िया मेला चल रहा है।

अस्पताल मेें इलाज नहीं करने का आरोप

कोतवाली थाना क्षेत्र में तगावली मोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई। युवक चिकित्सक का कॉल करके वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। युवक की मौत को लेकर परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर उपचार नहीं दिए जाने का आरोप लगाया हैं। मृतक युवक मनीष त्यागी (28) पुत्र राजेंद्र निवासी सुरक्षा विहार कॉलोनी के परिजनों ने बताया कि युवक एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का कार्य करता था। युवक मनीष चिकित्सक से मिलकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। जहां रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर उसके साथी व अन्य लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद स्टाफ ने एक्सीडेंट केस का हवाला देते हुए युवक को बिना प्राथमिक उपचार दिए ट्रॉमा में भेज दिया। आरोप है कि यहां से लाते वक्त युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- मारपीट के आरोपित को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला, हैड कांस्टेबल का सिर फोड़ा