
प्रतीकात्मक तस्वीर- पत्रिका
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोर ने महज 10 रुपए न मिलने पर क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की है। मृतक की पहचान अभि पुत्र कुलदीप खटीक के रूप में हुई।
परिजन ने बताया कि किशोर ने मां से 10 रुपए मांगे थे, मां ने रुपए देने से मना कर दिया। वह कमरे में गया और आत्महत्या कर ली। काफी देर तक अभि की आवाज नहीं आई तो मां कमरे में गई तो दृश्य देख उसकी चीख निकल गई।
महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुरुवार रात करीब दस बजे शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Updated on:
20 Sept 2025 09:22 am
Published on:
20 Sept 2025 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
