
Road Accident in Dholpur: धौलपुर शहर में बाड़ी रोड पर शाम के समय एक भीषण सड़क हादसा हो गया। होजरी से भरा एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया, जिसकी चपेट में आकर दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक हटाया गया और दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। भोगीराम नगर कॉलोनी निवासी अरविंद (19) को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि विजय सिंह (22), जो 90 फीसदी तक झुलस चुका था, उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतकों के परिजनों के अनुसार, अरविंद और विजय बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद घर लौट रहे थे, जहां उन्हें एक शादी समारोह में जाना था। लेकिन पेट्रोल पंप से निकलते ही तेज रफ्तार और लहराते हुए आ रहे ट्रक ने उनकी जान ले ली।
इस भयावह दुर्घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रक लहराते हुए सड़क पर दौड़ रहा था और संतुलन खोने के बाद पलट गया। इसमें ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही साफ नजर आ रही है। ट्रक के नीचे दबकर दोनों बाइक सवारों की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटनास्थल पर तुरंत पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न बने। सीओ मुनेश मीणा ने बताया कि मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं और क्रेन की मदद से ट्रक हटाया गया है।
SP सुमित मेहरड़ा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि लापरवाह ट्रक चालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि ट्रक बहुत तेजी से लहराते हुए आ रहा था, जिस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा बाइक सवारों पर पलट गया।
Published on:
26 Feb 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
