24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक पर सवार दो दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

बाइक पर सवार दो दोस्त अज्ञात वाहन की चपेट bike accident in dholpur ) में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मनिया थाना पुलिस ने दोनों के शवों ( 2 killed in accident ) को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। ( dholpur crime news )

2 min read
Google source verification

धौलपुर
जिले के मनिया थाना इलाके के गांव सिजरौली के रहने वाले बाइक पर सवार दो दोस्त अज्ञात वाहन की चपेट bike accident in dholpur ) में आ गए, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मनिया थाना पुलिस ने दोनों के शवों ( 2 killed in accident ) को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

यह है पूरा मामला ( dholpur crime news )

जानकारी के मुताबिक सिजरौली के रहने वाले बनवारी लाल और राजेंद्र सिंह दोनों गहरे दोस्त थे। बीती शाम किसी काम से मनिया आए थे, काम पूरा कर मनिया से देर शाम जब वे वापस अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया। इसके बाद जैसे ही वह अपने गांव की ओर मुड़े तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में राजेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा दोस्त बनबारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

उपचार के दौरान घायल ने भी दम तोड़ दिया ( accident in dholpur )


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान घायल ने भी दम तोड़ दिया।


आरोपी चालक की तलाशी के प्रयास शुरू

स्थानीय लोगों की मानें तो अज्ञात वाहन दोनों को करीबन लम्बी दूरी तक घसीटते हुए ले गया इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ( dholpur police ) ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। वही आरोपी चालक की तलाशी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरे भी पढ़ें...


कार से टकराने के बाद उछलकर दूर गिरा बाइक सवार युवक, हुई दर्दनाक मौत


खुद को थल सेना में बताते हुए झांसा देकर की वारदात, पुलिस ने UP से दबोचा


राहत देने वाली खबर: 'राजस्थान में कैंसर, किडनी, हृदय सहित गंभीर रोगों का होगा फ्री इलाज'