18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में बनेगा नया जिला ! इस तहसील को जिला बनाने की मांग तेज..

mp news: स्थानीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की हुई बैठक में फिर तेज हुई मांग..।

mp map
mp map। (फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बनाए जाने की मांग तेज हो रही है। अब डिंडौरी जिले की शहपुरा तहसील को जिला बनाने की मांग उठ रही है। इसे लेकर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने कई बार प्रयास किए हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को ज्ञापन व पत्राचार कर चुके हैं। लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई। शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज हो गया है। इसके लिए विश्रामगृह शहपुरा में बैठक का आयोजन किया गया।

शहपुरा को जिला बनाने की मांग

शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में शहपुरा विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद रहे। सभी ने शहपुरा को जिला बनाने की पुरजोर मांग रखी। उन्होने कहा कि शहपुरा को ही जिला बनाया जाए यदि निवास को जिला बनाया जाता है तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। समिति की मांगों का शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें- MRP से ज्यादा कीमत पर बिक रही शराब, घोटाले का जिम्मेदार कौन..

'निवास नहीं शहपुरा बने जिला'

शहपुरा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एड. दयाराम साहू ने कहा कि शहपुरा हर दृष्टिकोण से जिला बनाने के योग्य है। भौगोलिक दृष्टि हो राजनीतिक दृष्टि हो या अन्य दृष्टि से देखा जाए तो सबसे उपयुक्त है ना की निवास। इसके लिए उमरिया जिले के कुछ गांव , मंडला, जबलपुर, डिंडौरी जिले के कई गांव शामिल होने के इच्छुक हैं। उन्हें भी शहपुरा जिले में शामिल किया जाए और शहपुरा को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू ने कहा कि शहपुरा को जिला बनाने की हमारी मांग वर्षो पुरानी है और इस मांग को सरकार को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।


यह भी पढ़ें- चाचा को चाय में जहर पिलाकर प्रेमी संग भागी नाबालिग..