scriptHome remedie for dential cavity | अगर आप भी डेंटल कैविटी से परेशान है , तो अपनाएं ये तरिके और डेंटिस्ट को कहें बाय-बाय | Patrika News

अगर आप भी डेंटल कैविटी से परेशान है , तो अपनाएं ये तरिके और डेंटिस्ट को कहें बाय-बाय

locationजयपुरPublished: Aug 07, 2023 04:27:26 pm

Submitted by:

Anjali pratap singh

Home remedie for dential cavity :कल दांतो में कैविटी का होना बहुत ही आम और नार्मल बात हो गई है। लेकिन इससे छुटकारा आसनी से मिलता ये जितनी आसानी लगती है उतनी होती नहीं है।
डेंटल कैविटी में होने वाला दर्द और सेंस्टिविटी झेलने वाली नहीं होती । बहुत बार तो ये कैविटी इतना बुरा हाल कर देती है ।की लोग डेंटिस्ट के पास जाने में ही अपनी भलाई समझते है । लेकिनआज कल के बिजी शेड्यूल में डॉक्टर के पास जाने से कतराते है लोग । या फिर कुछ लोग पैसे के अभाव के कारण नहीं जा पाते । डेंटल कैविटी से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग घरेलू उपाय करके इसमें आराम पा लेते है।

dental_cavity.jpg
Home remedie for dential cavity
Home remedie for dential cavity :अगर आप भी डेंटल कैविटी से परेशान है , तो अपनाएं ये तरिके और डेंटिस्ट को कहें बाय-बाय

Get Rid from Dental Cavity: आज कल दांतो में कैविटी का होना बहुत ही आम और नार्मल बात हो गई है। लेकिन इससे छुटकारा आसनी से मिलता ये जितनी आसानी लगती है उतनी होती नहीं है।
डेंटल कैविटी में होने वाला दर्द और सेंस्टिविटी झेलने वाली नहीं होती । बहुत बार तो ये कैविटी इतना बुरा हाल कर देती है ।की लोग डेंटिस्ट के पास जाने में ही अपनी भलाई समझते है । लेकिनआज कल के बिजी शेड्यूल में डॉक्टर के पास जाने से कतराते है लोग । या फिर कुछ लोग पैसे के अभाव के कारण नहीं जा पाते । डेंटल कैविटी से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग घरेलू उपाय करके इसमें आराम पा लेते है।
यह भी पढ़ें-किडनी की बीमारी में जरूर खाएं ये 5 फूड, विषाक्त पदार्थ को बाहर निकाल गुर्दे को बना देंगे फिर से मजबूत
ऑइल पुल्लिंग का कुल्ला करें :डेंटल कैविटी में आराम पाने के लिए आप नारियल और तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है । डेंटल कैविटी में आराम पाने का ये आयुर्वेद का सबसे पुराण नुस्खा है । इसके लिए आपको एक चम्मच दोनों में से कोई भी तेल ले लेना है । और करीब 20 मिनट के लिए इस तेल को अपने मुँह में भरकर ही रखना है । इसके पश्चात आपको इसे थूक कर फिर साफ पानी से कुल्ला कर लेना है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.