scriptअनोखे चश्मे से दूर होगी वर्णाधता | Special glasses to help in removing colour blindness | Patrika News

अनोखे चश्मे से दूर होगी वर्णाधता

Published: Apr 04, 2015 08:03:00 pm

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर
में 34 करोड़ से ज्यादा लोग वर्णाधता से पीडित हैं

सैन फ्रांसिस्को। वर्णाधता (कलर ब्लाइंडनेस) से पीडित लोगों की दृष्टि भी अब सामान्य लोगों की तरह ही होगी, क्योंकि अमरीका की एक कंपनी ने एक ऎसा चश्मा विकसित किया है, जो उनकी इस समस्या को खत्म कर देगा। सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में स्थित बर्कले की कंपनी “एनक्रोमा” ने दो साल पहले वर्णाधता को दूर करने का तरीका (चश्मा) ईजाद किया था और हाल में उसने चश्मे का अपग्रेड मॉडल उतारा है, जो दिखने में खूबसूरत है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में 34 करोड़ से ज्यादा लोग वर्णाधता से पीडित हैं, जिसके कारण वे दिनचर्या के कई तरह के काम जैसे ड्राइविंग वगैरह नहीं कर पाते। एनक्रोमा के उपाध्यक्ष डोनाल्ड मैकफरसन ने कहा, यह गंभीर स्थिति नहीं है। लेकिन, वर्णाधता साधारण से काम को असंभव बना सकता है। उदाहरणस्वरूप, ऎसे लोग लाल व हरा रंग में अंतर नहीं कर पाते जो ड्राइविंग के दौरान घातक साबित हो सकता है।

वर्णाधता पीडित लोगों को सामान्य तौर पर पुलिस, दमकलकर्मी या बिजली कर्मचारी के रूप में काम करने की मंजूरी नहीं दी जाती, क्योंकि वे अन्य सभी रंगों को तो पहचान लेते हैं, लेकि न लाल व हरे रंग की पहचान करने में गलती कर बैठते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो