डूंगरपुरPublished: Nov 02, 2023 02:59:11 pm
santosh Trivedi
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट की चुनावी चौसर पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी ( Rajasthan Congress Candidate List ) तय नहीं कर पाई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट की चुनावी चौसर पर कांग्रेस अब तक प्रत्याशी ( Rajasthan Congress Candidate List ) तय नहीं कर पाई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं । नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी तस्वीर साफ नहीं होने से कई कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस सीट पर भाजपा, बीटीपी, बीएपी, पीपुल्स ग्रीन पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनावी रणनीति में वे जुट गए है। चौरासी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मंत्री सुशील कटारा पर एक बार फिर दांव खेला है। उल्लेखनीय है कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें से कांग्रेस ने सागवाड़ा, डूंगरपुर व आसपुर में प्रत्याशी तय कर दिए है। अब एक सीट पर इंतजार है।