24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के एक कस्बे के युवक का कमाल, सिर्फ साढ़े तीन इंच का ‘पॉकेट’ कंप्यूटर बनाया, जानें खासियतें

Rajasthan News : राजस्थान के एक युवक का कमाल। सिर्फ साढ़े तीन इंच का ‘पॉकेट’ कंप्यूटर बनाया। जानें इसकी खासियतें और कीमत।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Town Young Man Amazing Feat He Made a Pocket Computer of just three and a half inches Know features

Rajasthan News : राजस्थान के एक कस्बे के युवक का कमाल। प्रतिभा कहीं छिपी नहीं रहती और नवाचार के लिए किसी बड़े लैब की भी जरूरत नहीं। कस्बे के एक युवक चयन पंड्या ने पांच वर्ष की मेहनत व प्रयोग के बाद यह साबित किया है। चयन ने ऐसा कंप्यूटर बनाया है जो सिर्फ साढ़े तीन इंच का है और इसका वजन मात्र 150 से 180 ग्राम तक है। इसमें आठ जीबी रैम, 256 जीबी से एक टीबी तक एसएसडी है। इस मिनी कम्प्यूटर से माउस, मॉनिटर, की-बोर्ड भी अटैच किए जा सकते हैं।

कम्प्यूटर का नाम ’पॉकेट जीनियस प्रो’, पेटेंट की प्रक्रिया शुरू

कम्प्यूटर का नाम ’पॉकेट जीनियस प्रो’ रखा गया है। चयन पंड्या ने अपने नए कंप्यूटर का पेटेंट करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि विज्ञान संकाय से स्कूली शिक्षा लेने के बाद चयन पंड्या अभी डिस्टेंस एज्युकेशन से स्नातक एवं एसटीसी (स्कूल शिक्षा प्रमाण पत्र) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :Rajasthan News : संविदा शिक्षक पर नया अपडेट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी जानकारी

लैपटॉप से आया आइडिया

चयन पंड्या ने बताया कि पापा ने उन्हें 10 साल की उम्र में एक लैपटॉप दिया था। उसी लैपटॉप से मिनी कम्प्यूटर का आइडिया आया। खेतों या अन्य जगह लैपटॉप को ले जाना मुश्किल होता था इसलिए उन्होंने पॉकेट कम्प्यूटर बनाने की सोची और पांच साल में पॉकेट कम्प्यूटर बना दिया। विज्ञान के प्रयोग का शौक रखने वाले चयन इससे पूर्व पवन चक्की, सौर-ऊर्जा बल्ब, पावर बैंक, सबसे छोटा माइक्रोफोन आदि बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में शिक्षकों के आचरण की होगी ग्रेडिंग, मदन दिलावर का नया आदेश

बचपन से था गैजेट्स का शौक

चयन पंड्या ने बताया कि 5 साल की उम्र से ही उन्हें गैजेट्स का शौक था। वे टीवी पर गाड़ियां, कंप्यूटर व अन्य गैजेट्स देखते थे। कुछ दिन बाद उन्होंने टीवी चैनल्स व यू-ट्यूब से सर्किट बनाना सीख लिया। चयन के शौक को देखकर उनके पिता ने साइंस एवं टैक्नोलॉजी की किताबें और गैजेट्स उनको लाकर दिए। इससे कुछ नया करने की प्रेरणा मिली।

यह भी पढ़ें :Jaipur Tanker Blast : तेल कपंनियों ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं फट सकता टैंकर, भारत पेट्रोलियम भी देगा सहायता राशि

पॉकेट कम्प्यूटर की खासियत

पूरी तरह विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्रोम, यूट्यूब, एमएस ऑफिस, जीमेल आदि साफ्टवेयर काम करते हैं। विण्डोज-11 प्रो के साथ एआइ का भी इस्तेमाल। लागत : 27 से 29 हजार रुपए।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 6 संभाग में 26-27 दिसम्बर को होगी बारिश