
uncontrollable truck collision entered in house
बिछीवाड़ा मार्ग पर कनबा बस स्टैण्ड के निकट बुधवार शाम एक बेकाबू ट्रक ऑटो को टक्कर मार कर पास ही स्थित मकान में जा घुसा। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मकान व ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बुधवार शाम एक ट्रक बिछीवाड़ा से डूंगरपुर की ओर जा रहा था। कनबा बस स्टैण्ड पर भेहणा उपसरपंच भगवान पटेल का ऑटो खड़ा था।
ट्रक उसे टक्कर मारते हुए जीवराम पुत्र प्रेमजी पटेल के मकान में जा घुसा। हादसे के समय जीवराम का पुत्र दीपक बाहर टंकी से पानी निकाल रहा था। ट्रक को मकान की ओर बढ़ते देख उसने वहां से हटकर जान बचाई। पास ही मवेशी भी बंधे थे, लेकिन ट्रक मकान का परकोटा व शौचालय से टकराकर रुक गया। हादसे में शौचालय, पानी का टैंक, आंगन का परकोटा आदि क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर कनबा चौकी प्रभारी राकेश ने मौके पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
Published on:
05 Apr 2017 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
