17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कैसी दुश्मनी, आठ ग्रुपों का एडमिन था युवक, इसलिए दोस्तों ने कर दी हत्या

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का जो कारण सामने आया, उससे पुलिस भी हतप्रभ रह गई।

less than 1 minute read
Google source verification
dungarpur_group_admin.jpg

डूंगरपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी व पुलिस दल

डूंगरपुर. दोवड़ा क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गत दिनों मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का जो कारण सामने आया, उससे पुलिस भी हतप्रभ रह गई। मृतक क्षेत्र के युवाओं के आठ ग्रुप का एडमिन था तथा उन युवाओं पर अच्छा प्रभाव रखता था। इसी द्वेषता के चलते आरोपययों ने उससे मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें : जालोर में दलित छात्र की मौत, क्या स्कूल में मटका था, मासूम बच्चों से बार-बार पूछा जा रहा यह सवाल

थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि नौ अगस्त को रामगढ़ देव तालाब निवासी कमलेश पुत्र लक्ष्मण कलासुआ के साथ गांव के कुछ युवाओं ने मारपीट की थी। गंभीर रूप से घायल कमलेश की 12 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन कर नेड़ा पछोर रामगढ़ निवासी किशोर (23) पुत्र गटूलाल मीणा, रामगढ़ खरोड़ फला निवासी मोहन (22) पुत्र रुपलाल मीणा, हितेश (19) पुत्र लक्ष्मण मीणा, राहुल (21) पुत्र रमेश मीणा व हेमेन्द्र (23) पुत्र कान्तिलाल मीण को गिरफ्तार किया। वहीं वारदात के दौरान काम में ली गई मोटर साइकिल भी जब्त की।

यह भी पढ़ें : देर रात महिला टीचर के घर में घुसे SDM, गांव के लोगों ने लगा दी दरवाजे की कुंदी, वीडियो वायरल

इसलिए कर दी हत्या:
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि मृतक कमलेश सोशल मीडिया पर आठ ग्रुपों का एडमिन था। इन ग्रुपों से आरोपी भी जुड़े हुए थे। ग्रुपों में युवाओं को भड़काने वाले व युवाओं पर अपना वर्चस्व दिखाने के लिए मैसेज डाले जाते थे। इससे आरोपी कमलेश से दुश्मनी पाले हुए थे। नौ अगस्त की शाम को किशोर ने कमलेश को अपने घर बुलाया। कमलेश अपने दो दोस्तों के साथ आरोपी के घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही उसे रोककर मारपीट की।