
डूंगरपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार आरोपी व पुलिस दल
डूंगरपुर. दोवड़ा क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गत दिनों मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या का जो कारण सामने आया, उससे पुलिस भी हतप्रभ रह गई। मृतक क्षेत्र के युवाओं के आठ ग्रुप का एडमिन था तथा उन युवाओं पर अच्छा प्रभाव रखता था। इसी द्वेषता के चलते आरोपययों ने उससे मारपीट की थी।
थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि नौ अगस्त को रामगढ़ देव तालाब निवासी कमलेश पुत्र लक्ष्मण कलासुआ के साथ गांव के कुछ युवाओं ने मारपीट की थी। गंभीर रूप से घायल कमलेश की 12 अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने छानबीन कर नेड़ा पछोर रामगढ़ निवासी किशोर (23) पुत्र गटूलाल मीणा, रामगढ़ खरोड़ फला निवासी मोहन (22) पुत्र रुपलाल मीणा, हितेश (19) पुत्र लक्ष्मण मीणा, राहुल (21) पुत्र रमेश मीणा व हेमेन्द्र (23) पुत्र कान्तिलाल मीण को गिरफ्तार किया। वहीं वारदात के दौरान काम में ली गई मोटर साइकिल भी जब्त की।
इसलिए कर दी हत्या:
थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि मृतक कमलेश सोशल मीडिया पर आठ ग्रुपों का एडमिन था। इन ग्रुपों से आरोपी भी जुड़े हुए थे। ग्रुपों में युवाओं को भड़काने वाले व युवाओं पर अपना वर्चस्व दिखाने के लिए मैसेज डाले जाते थे। इससे आरोपी कमलेश से दुश्मनी पाले हुए थे। नौ अगस्त की शाम को किशोर ने कमलेश को अपने घर बुलाया। कमलेश अपने दो दोस्तों के साथ आरोपी के घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही उसे रोककर मारपीट की।
Published on:
17 Aug 2022 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
