Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: दर्दनाक हादसा! पिता के सामने बेटी को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

CG Accident News: दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ट्रक ने स्कूटी सवार पिता और बेटी को जबरदस्त ठोकर मार दी।

2 min read
Google source verification
CG Accident News

CG Accident News: बोरसी चौक पर सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह अपने पिता के साथ स्कूटी में सवार होकर बोरसी चौक होते हुए धनोरा जा रही थी। बोरसी चौक के पास स्कूटी को पीछे से डंपर चालक ने ठोकर मार दिया।

CG Accident News: भीड़ ने जमकर की चालक की धुनाई

वह स्कूटी से गिर गई और डंपर उसे कुचलता हुआ निकल गया। भीड़ ने गाड़ी को रोक कर चालक की जमकर धुनाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पद्मनाभपुर टीआई अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि यह घटना शनिवार को दोपहर करीब 12.15 की है।

स्वाती पटेल पति शैलेन्द्र पटेल (34 वर्ष) अपने पिता नन्हें भाई पटेल के घर धनोरा बोरसी में रहती थी। वह पिता के साथ स्कूटी में सवार होकर दुर्ग गई थी। पिता स्कूटर चला रहे थे। CG Accident News वह पीछे बैठी थी। लौटते समय बोरसी चौक पहुंचे तभी पीछे से डंपर चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटर को ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो गई।

यह भी पढ़ें: CG Accident: बस की टक्कर से युवक की मौत, शव को चौक पर रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

घर लौटते समय हुआ ये भयानक हादसा

उसके पिता स्कूटर सहित बाए साइड गिरे और स्वाती पटेल दाहिने तरफ गिरी। डंपर ने उसे कुचल दिया। स्वाती की मौके पर ही मौत हो गई। शव डंपर के चक्के में फंस गया था। सूचना पर पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। चालक को भीड़ से अपने कब्जे में लिया। वहीं चक्के में फंसे शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया।

पुलिस ने बताया कि स्वाती के पति शैलेन्द्र पटेल फार्मासिस्ट है। हैदराबाद में नौकरी करता है। वह मायके में रहती थी। पिता के साथ मार्केट गई थी। घर लौटते समय यह हादसा हो गया।

गुस्साई भीड़ ने चालक की धुनाई कर दी

CG Accident News: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिष्ठान भंडार के सामने बोरसी चौक की घटना है। डंपर चालक को साइड से निकालना था, लेकिन स्कूटर से सटाकर गाड़ी निकाल रहा था। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। उसी समय भीड़ ने उसे पकड़ लिया। चालक की जमकर धुनाई की। जब पुलिस पहुंची तो उसे सौंप दिया गया।