
दुर्ग, बालोद व बेमेतरा के एक लाख गरीब परिवारों को 100 रुपए मासिक दर से मिलेगी बिजली
दुर्ग. छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अब पांच सिंतबर से पुनरीक्षित बिल वितरण शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें विद्युत विभाग संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसमें दुर्ग,बालोद व बेमेतरा जिले के लगभग एक लाख 16 हजार 431 बीपीएल परिवारों को सहज बिजली बिल योजना के तहत 100 रुपए मासिक फ्लैट रेट पर बिजली की सुविधा दी जाएगी।
100 रुपए प्रतिमाह के फ्लैट दर पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प
विभाग की ओर जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि नि:शुल्क एकल बत्ती कनेक्शन उपभोक्ता व एसइसीसी 2011 के सूची में शामिल सभी सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ता जिनकी वार्षिक खपत 1200 यूनिट तक होती है उन्हे 100 रुपए प्रतिमाह के फ्लैट दर पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प देना होगा। विकल्प चयन करने वाले उपभोक्ता की यदि कोई बकाया राशि हो तो इस राशि की पुनर्गणना भी कुल बकाया माह के आधार पर 100 रुपए प्रतिमाह की मान से की जायेगी। इसी तरह किसानों को कृषि पंप में विशेष छूट मिलेगी।
एक पंप पर 7500 यूनिट्स नि:शुल्क विद्युत सुविधा
कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत प्रति वर्ष तीन एचपी तक के एक पंप पर छह हजार तथा तीन से अधिक एवं पांच एचपी तक के एक पंप पर सात हजार पांच सौ (7500) यूनिट्स नि:शुल्क विद्युत सुविधा के साथ दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट रेट की सुविधा को विस्तारित किया गया है। अब पात्रता अनुसार एक पंप के साथ-साथ एक से अधिक पंप पर बिना किसी क्षमता सीमा के फ्लैट रेट की सुविधा देते हुए एक बड़ी राहत प्रदान की जा रही है।
प्रतिमाह फ्लैट रेट की दर से बिजली बिल देय होगा
अधिकारियों का कहना है पांच एचपी तक द्वितीय पंप पर 200 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह, पांच एचपी से अधिक प्रथम एवं द्वितीय पंप पर 200 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह एवं पांच एचपी तक के व पांच एचपी से अधिक क्षमता के तृतीय एवं अन्य पंप पर 300 रुपए प्रति एचपी प्रतिमाह फ्लैट रेट की दर से बिजली बिल देय होगा।
Published on:
29 Aug 2018 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
