
SC के आदेश पर गठित कमेटी जांच के लिए पहुंची सेंट्रल जेल, बंदियों ने बताया हैरान करने वाला सच, सकते में अधिकारी
दुर्ग. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court ) के आदेश पर गठित हाईपॉवर कमेटी केंंद्रीय कारागार(Central jail Durg) पहुंची। टीम के निरीक्षण में 65 बंदियों ने खुद के नाबालिग (Minor)होने का दावा किया। प्राथमिक स्तर की जांच के बाद इनमें से 5 को नाबालिग (Minor) होने के संदेह के दायरे में लिया गया है। अब परीक्षण के बाद इनकी उम्र की सचाई मालूम की जाएगी। (Durg news)
चार घंटे टीम रही
सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court ) ने देशभर के कारागारों के निरीक्षण का आदेश दिया है। दरअसल कारागार मेंं नाबालिग होने की वास्तविकता सामने लाने के लिए यह निरीक्षण कराया जा रहा है। इसके चलते महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम दुर्ग केंद्रीय कारागार पहुंची। करीब चार घंटे तक टीम वहां रही।
65 बंदियों ने खुद को बताया नाबालिग
इस बीच टीम बैरक में भी गई और बंदियों से मिली। टीम को 70 बंदी ऐसे मिले जो कम उम्र के लग रहे थे। इनसे पूछताछ के 65 ने खुद के नाबालिग होने का दावा किया, लेकिन जन्म, उम्र संबंधी अलग-अलग सवालों के बाद 5 बंदी नाबालिग होने का अनुमान लगाया गया।
मुख्य गेट पर जमा करा दिया मोबाइल
महिला एवं बाल विकास ने जेल में निरीक्षण करने की सूचना विधिवत जेल के अधिकारियों को दी थी। कमेटी में शामिल सभी लोगों को जेल मैनुअल का पालन करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। विधिवत जांच के बाद जेल के अधिकारियों ने मोबाइल मुख्य गेट पर ही जमा करा लिए थे।(Durg news)
टीम में ये थे शामिल
सुनिल कुमार वर्मा, विधिक सह परिविक्षा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी प्रीति डांगरे, सामाजिक कार्यकर्ता, ललिता चंद्राकर अधिवक्ता, किशोर कुमार यादव अधिवक्ता, डॉ. केसी भगत मनोवैज्ञानिक
जांच अब हर तीसरे माह होगी
विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि जांच अब हर तीसरे माह में होगी। संदेह होता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। सत्यापन का कार्य विभाग के आउट विथ वर्कर करेंगे। कोई जिले से बाहर का मिलता है तो उस व्यक्ति के नाम व पता संबंधित जिला के विधिक सह परिविक्षा अधिकारी या फिर जिला बाल कल्याण अधिकारी को जांच करने पत्र लिखा जाता है। दुर्ग केन्द्रीय जेल में चांपा का एक आरोपी निरुद्ध है। उसने अपनी उम्र 18 से कम बताई है। इस मामले में चांपा के बाल सरंक्षण अधिकारी को पत्र लिखा गया है। (Durg news)
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
07 Jul 2019 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allदुर्ग
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
