21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं खुलेगी शराब दुकान…! ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, हजारों महिला-पुरूष हुए एकजुट

CG Liquor Shop: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खाड़ा में नई शराब दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण लामबद्ध होकर विरोध कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
नहीं खुलेगी शराब दुकान...! ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, हजारों महिला-पुरूष हुए एकजुट

CG Liquor Shop: छत्तीसगढ़ के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खाड़ा में नई शराब दुकान खोले जाने को लेकर ग्रामीण लामबद्ध होकर विरोध कर रहे हैं। ग्राम पंचायत खाड़ा व आश्रित ग्राम रुदा के हजारों महिला-पुरूष ने नई शराब दुकान खोले जाने के विरोध में रविवार को रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: CG Liquor Shops: शराब भट्टी बंद कराने महिलाओं ने किया प्रदर्शन, देर रात पहुंची पुलिस बल, फिर जो हुआ…

CG Liquor Shop: विरोध प्रदर्शन

सरपंच नंदकुमार साहू व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के पुराण देशमुख ने जिला कलेक्टर को मांग पत्र सौपकर ग्राम खाड़ा में नई शराब दुकान खुलवाना चाहते हैं। जनपद पंचायत से ग्राम पंचायत खाड़ा में एनओसी के लिए पत्र आया, जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि किसी भी परिस्थिति में गांव में नई शराब दुकान खोलने नहीं दी जाएगी।

सरपंच साहू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव में विकास कोसो ंदूर है, आए दिन स्टे व झूठी शिकायत करने से ग्रामीण काफी नाराज हैं। सामुदायिक भवन व मंगल भवन निर्माण का काम बीते छ: माह से झूठी शिकायत के कारण बंद है। सीसी रोड भी महीनों से अटका है।

गली-मोहल्ला शराब कोचियों का बना गढ़

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के अंडा-निकुम मंडल के महामंत्री पुराण देशमुख का कहना है शराब दुकान अंडा और अंजोरा गांव से काफी दूर होने से गांव में शराब कोचिए सक्रिय हैं। जो निकुम, रूदा, खाड़ा व आलबरस के गांव में महंगे दामों पर अवैध शराब बेच रहे हैं। अवैध शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से उन्होंने दुर्ग कलेक्टर को नई शराब दुकान खोलने की मांग के बाद ग्रामसभा से प्रस्ताव मांगा है।

पंचायत से एनओसी नहीं

ग्राम पंचायत खाड़ा में नई शराब दुकान खोलने के लिए ग्राम पंचायत एनओसी नहीं देगी। नई शराब दुकान खुलने से गांव का वातावरण दूषित हो जाएगा। नंदकुमार साहू, सरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा

ग्रामहित में अनुचित

नई शराब दुकान खुलने से गांव के बच्चे व परिवार के लोगों का भविष्य बिगड़ जाएगा। शराब दुकान खोलना गांव के हित में अनुचित होगा। हुल्ली बाई साहू, पूर्वसरपंच ग्राम पंचायत खाड़ा