scriptLIVE BLOG : दुनिया भर में उथल-पुथल लेकिन भारत अच्छी स्थिति में | nirmala sitharaman presss conference live | Patrika News

LIVE BLOG : दुनिया भर में उथल-पुथल लेकिन भारत अच्छी स्थिति में

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2019 06:01:19 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉफ्रेंस कर रही है
आर्थिक मुद्दे से जुड़े बड़े एलान संभव

nirmala sitharaman

नई दिल्ली। देश में बढ़ती मंदी की समस्या के कारण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉफ्रेंस कर रही है। इस प्रेस कॉफ्रेंस में वित्त मंत्री के साथ कई वित्त सचिव शामिल हैं। वित्त मंत्री ने कहा है कि ईज ऑफ डूइंग के तहत बिजनेस मामलों का 48 घंटे में निपटारा होगा। एमएसएमई और घर खरीददारों के लिए एक मजबूत आईबीसी लाया गया है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा है सरकार के एजेंडे में आर्थिक सुधार सबसे ऊपर है।

LIVE UPDATE:

– NHB की फंडिग 20 हजार करोड़ से बढ़ाकर 30 हजार करोड़ की

– NHB 20 हजार करोड़ की अतिरिक्त पूंजी HFC को देगा

– MSME को 60 दिन में GST रिटर्न
– NBFC आधार से KYC कर सकेंगे

– NHB की फंडिग 20 हजार करोड़ से बढ़ाकर 30 हजार करोड़ की

– HFC को 30 हजार करोड़ की पूंजी

– सभी तरह की लोन एप्लिकेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी

– लोन पूरा होने पर क्लोजर डॉक्यूमेंट 15 दिन में मिलेंगे

– PSU बैंकों को 70 हजार करोड़ की पूंजी तत्काल देंगे

– स्टार्टअप्स से एंजेल टैक्स हटाया

– FPI पर सरचार्ज वापस लिया
– सरचार्ज बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया

– इकोनॉमी को प्रभावशाली बनाने की कोशिशें जारी

– कंपनी एक्ट में चल रहे 14 हजार केस वापस लिए जाएंगे

– बिना DIN के नोटिस को खारिज कर देंगे

– मर्जर, अधिग्रहण की प्रकिया आसान बनाएंगे

– CSR मामले सिविल कानून के तहत निपटाए जाएंगे

– 1 अक्टूबर से IT नोटिस सेंट्रलाइज सिस्टम से आएंगे

– सरकार को मौजूदा आर्थिक स्थिति का पूरा अंदाजा
– मामलों का निपटारा मुकदमेबाजी से नहीं करने पर

– सरकार टैक्स को लेकर संवेदनशील

– IT स्क्रूटनी को काफी आसान बनाया गया

– टैक्स पेयर्स को परेशान नहीं किया जाएगा

– दशहरे से IT विभाग की फेसलेस शुरू होगी

– रिफॉर्म सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर

– भारत की ग्लोबल ग्रोथ अभी भी बेहतर स्थिति में

– रविवार सुबह GSTN अधिकारियों से मुलाकाल होगी
– ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के तहत 48 घंटे में निपटारा

FM वित्त मंत्रालय के सभी सचिवों के साथ करेंगी पीसी, आर्थिक मुद्दे से जुड़े बड़े एलान संभव, वहीं, लिक्विडिटी बढ़ाने का एलान संभव। वित्त मंत्रालय कर सकता है बड़ा एलान। FPI सरचार्ज पर बड़ा एलान संभव, वित्त मंत्रालय कर सकता है बड़ा एलान, सरकार कर सकती है राहत पैकेज का एलान, प्रेस कॉफ्रेंस में प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो