
education news in hindi, educatiom, admission, M.Sc., Ph.D. NISER, top university, top college, online education, online course, MBA, PG Diploma
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस ने हाल ही फिजिक्स में इंटीग्रेटेड एमएससी और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किए जाएंगे। स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिजिकल साइंस या फिजिक्स के साथ समकक्ष विषय में प्रथम श्रेणी से फस्र्ट क्लास बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। साथ ही इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीई या बीटेक किया होना चाहिए। बैचलर्स प्रोग्राम के फाइनल ईयर में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया : जैम 2020/ जेस्ट 2020 के मेरिट स्कोर के अलावा लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 अप्रेल, 2020
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.niser.ac.in/notices/2020/academic/Int.MSc-PhD_Advertisement_2020-21.pdf
Published on:
29 Mar 2020 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
