
Foreign Education, Benefits of foreign education, Free Education by indian govt, Foreign Studies for indian student, Scholarship for Foreign Studies, Studies in European Union, International Scholarships for Indian Students, scholarship to study abroad for indian students,best country to study abroad for indian students,scholarships
हायर एजुकेशन के लिए अक्सर भारतीय स्टूडेंट्स विदेशों (अमरीका, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, न्यूजीलैंड व ब्रिटेन) में पढ़ाई करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यहां शिक्षा प्राप्त करने के बाद कॅरियर के साथ रिसर्च के लिए भी कई तरह के विकल्प सामने आ जाते हैं। यहां पढ़ार्ई करने के अन्य फायदे भी हैं।
प्रवेश मुश्किल नहीं
भारत में जिस तरह हर विषय से संबंधित पढ़ाई करने के लिए कई स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं का सामने करना पड़ता है, विदेश में ऐसा कम होता है। लेकिन बात करें विदेशी कॉलेज या विश्वविद्यालयों में प्रवेश की तो वहां इतनी कठिनाई नहीं होती है।
बेहतरीन अवसर
वैसे तो भारत में भी रिसर्च के मौके कम नहीं है। लेकिन उत्कृष्ट पृष्ठभूमि के साथ एडवांस लेवल पर लैबोरेट्री और संसाधनों की बात करें तो विदेश में यह मौका मिल जाता है। साथ ही वहां आए दिन विभिन्न विषयों और मुद्दों पर रिसर्च प्रक्रिया चलती है।
नौकरी के विकल्प
भारतीय कंपनियों में भी वैसे तो नौकरी के मौके कम नहीं है लेकिन विदेश में पढ़ाई करने के बाद कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने का मौका अधिक मिलता है। साथ ही सैलेरी पैकेज भी आपकी क्वालिफिकेशन और स्किल्स के आधार पर अधिक ही मिलता है।
शिक्षा की गुणवत्ता
शिक्षा का स्तर वैसे तो भारत और विदेश दोनों जगह समान है। लेकिन विदेशों में जिस तरह इंटरैक्टिव और पार्टिसिपेटिंग मैथेडोलॉजिकल को अपनाया जाता है, उससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावी होती है। विदेशों में पै्रक्टिकल स्टडी पर ध्यान देते हैं।
Published on:
01 Oct 2018 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
