
IIT tirupati courses details in Hindi
Career Courses: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), तिरुपति ने हाल ही Ph.D. और रिसर्च में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जनवरी 2020 सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया की जाएगी। इंजीनियरिंग, साइंस एंड ह्युमैनिटीज व सोशल साइंस विषयों में पीएचडी के अलावा इंजीनियरिंग की कई शाखाओं में मास्टर ऑफ साइंस किया जा सकता है। स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अक्टूबर, 2019
योग्यता : Ph.D. के लिए अच्छे एकेडेमिक रेकॉर्ड के साथ इंजीनियरिंग, साइंस में बैचलर्स (B.Sc./ B.Tech. etc.) व मास्टर्स डिग्री प्राप्त हो। अभ्यर्थी के पास GATE का वेलिड स्कोर होने के साथ ही यूजीसी/ सीएसआइआर-नेट/ एनबीएचएम या संबंधित एरिया में समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
चयन : एकेडेमिक क्वालिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इनमें बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://iittp.ac.in/pdfs/msphd/MSPhDAdvertisementJan2020.pdf
Published on:
22 Oct 2019 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
