20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE ने जारी किया 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए डेटशीट, इस लिंक की मदद से करें चेक 

CBSE Board Practical Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। यहां देखें-

2 min read
Google source verification
CBSE Board Practical Exam 2025

CBSE Board Practical Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन अगले साल जनवरी 2025 (January 2025) में किया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें- यूपी NEET UG Counselling के स्ट्रे वैकेंसी राउंड को लेकर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

कब होंगी परीक्षाएं? (CBSE Practical Board Exams)

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी। वहीं लिखित परीक्षाएं के लिए संभावित तारीख 15 फरवरी बताई जा रही है। नोटिस में कहा गया कि सीबीएसई विंटर बाउंड स्कूल 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Board Practical Exam 2025) आयोजित करेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी

ऐसे चेक करें प्रैक्टिकल डेटशीट (CBSE Board Practical Exam 2025 Date Sheet) 

  • प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है cbse.nic.in 
  • होम पेज पर एक टैब होगा ‘मुख्य वेबसाइट’, इस पर क्लिक करें 
  • यहां Circular regarding Subject wise marks Bifurcation of Class X/XII, Examination 2025 के लिंक पर क्लिक करें
  • प्रैक्टिकल परीक्षा डेट नोटिस आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें

75 प्रतिशत उपस्थिति है अनिवार्य

सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में भारत और विदेश के 8,000 से ज्यादा स्कूलों के लगभग 44 लाख छात्रों के शामिल होने की सूचना है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। वहीं इससे पहले बोर्ड द्वारा एक नोटिस जारी कर कहा गया था कि परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की 75% उपस्थिति अनिवार्य है। चिकित्सा आपात स्थिति या अन्य स्पेशल केस में उपस्थिति में छात्र को 25 फीसदी की छूट दी जाएगी।