10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी

Allahabad High Court Recruitment: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले 3306 पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी। आज इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है।

2 min read
Google source verification
Allahabad High Court Recruitment 2024

Allahabad High Court Recruitment 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले 3306 पदों पर बंपर भर्ती निकाली थी। आज यानी कि 24 अक्टूबर को इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी कैटेगरी में जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, चौकीदार आदि कई पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस भर्ती के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से जारी है। इस सरकारी नौकरी के लिए 18 साल की उम्र से 40 साल की उम्र वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। 

यह भी पढ़ें- BOB Recruitment 2024: बिना लिखित परीक्षा इस बैंक में पाएं नौकरी, अंतिम तारीख से लेकर योग्यता तक नोट कर लें सारी जानकारी

वैकेंसी का विवरण (Allahabad High Court Recruitment 2024 Details)

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिंदी- 517
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश-66
  • जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-932
  • पेड अपरेंटिस-122
  • ड्राइवर-30
  • ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि)-1639
  • कुल-3306

यह भी पढ़ें- IIT मंडी की इस रिपोर्ट का दावा, नौकरी नहीं बिजनेस करना चाहते हैं ज्यादातर भारतीय युवा

कितनी मिलेगी सैलरी (Allahabad High Court Salary) 

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2800 रुपये
  • जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 2000 रुपये और प्रशिक्षु के लिए ग्रेड पे 1900 रुपये
  • ड्राइवर-5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1900 रुपये
  • ट्यूबवैल ऑपरेटर-कम इलेक्ट्रिशियन, प्रोसेस सर्वर, अर्दली/चपरासी/फर्राश- 5200-20200 रुपये, ग्रेड पे 1800 रुपये
  • स्वीपर-कम-फर्राश- 6000 रुपये फिक्सड सैलरी

योग्यता (Eligibility For Allahabad High Court Recruitment 2024)

  • स्टेनोग्राफर- ग्रेजुएट होना अनिवार्य 
  • क्लर्क- इंटरमीडिएट के साथ सीसीसी सर्टिफिकेट कोर्स और 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग
  • ड्राइवर- हाईस्कूल पास होने के साथ चार पहिया वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस जो तीन साल से कम अवधि का न हो 
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशियन- जूनियर हाईस्कूल और आईटीआई से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स
  • प्रोसेस सर्वर- हाई स्कूल पास होना चाहिए
  • अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश- जूनियर हाईस्कूल
  • चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन-जूनियर हाईस्कूल स्वीपर-कम-फर्राश-कक्षा छह पास होना चाहिए