8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CGBSE Exam Form 2025: सीजीबीएसई 10-12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखें घोषित, जानें आखिरी तारीख

CGBSE 10th 12th Exam Dates: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र की हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीखें घोषित कर दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Oct 03, 2025

CGBSE Exam Form 2025, CGBSE 10th 12th exam dates, CGBSE board exam 2025, CGBSE exam form last date, Chhattisgarh board exam 2025,

सीजीबीएसई 10-12वीं परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखें घोषित। (Image Source: Gemini AI)

CGBSE Board Registration 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की घोषित कर दी है। आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, परीक्षा फॉर्म 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच सामान्य फीस के साथ जमा किए जा सकेंगे।

देरी होने पर करें ये काम

अगर आप समय से फॉर्म नहीं भर पाए तो, 1 नवंबर से 16 नवंबर, 2025 तक लेट फीस के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं। जिन लोगों को अतिरिक्त समय की आवश्यकता है, वे स्पेशल लेट फीस के साथ 17 नवंबर से 25 नवंबर, 2025 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

बोर्ड ने जारी किया निर्देश

बोर्ड ने सभी स्कूल प्रमुखों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि छात्र निर्धारित समय सीमा के अंदर फॉर्म जमा करें। इन तिथियों से अधिक देरी होने पर छात्रों को असुविधा हो सकती है। सीजीबीएसई के सचिव ने जोर देकर कहा कि समय पर फॉर्म जमा करने से छात्रों की आगामी बोर्ड परीक्षाओं में भागीदारी सुनिश्चित होगी।

CGBSE परीक्षा फॉर्म कैसे भरें?

  • सबसे पहले CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.inपर जाएं
  • होमपेज पर Exam Form 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) और पर्सनल डिटेल्स भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर आदि)
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें।