
Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers
Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
प्रश्न (1) - हाल ही ‘मुख्यमंत्री एडवोकेट वेलफेयर स्कीम’ कहां शुरू की गई है?
(अ) गोवा
(ब) दिल्ली
(स) महाराष्ट्र
(द) बिहार
प्रश्न (2) - लोकसभा ने हाल ही गर्भपात की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर कितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया?
(अ) 29 सप्ताह
(ब) 27 सप्ताह
(स) 24 सप्ताह
(द) 28 सप्ताह
प्रश्न (3) - सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, दक्षिणी राज्यों के मामलों की सुनवाई के लिए निम्नलिखित में से किस स्थान पर एक पीठ का गठन किया गया है?
(अ) कोवलम
(ब) चेन्नई
(स) मैसूर
(द) कुन्नूर
प्रश्न (4) - इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही किसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है?
(अ) अकबर हाशमी रफसंजानी
(ब) हुसैन देहकान
(स) मोहम्मद मोसद्देक
(द) अदनान जुरफी
प्रश्न (5) - उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) अलवर
(द) सीकर
प्रश्न (6) - अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है?
(अ) सिकंदरा
(ब) आगरा
(स) औरंगाबाद
(द) फतेहपुर सीकरी
प्रश्न (7) - निम्न में से किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा अवस्थित हैं।
(अ) रूपकुंड
(ब) हेमकुंड
(स) ताराकुंड
(द) ब्रह्मकुंड
प्रश्न (8) - संविधान में मंत्रिमण्डल (कैबिनेट) शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है, और वह है-
(अ) अनुच्छेद 74 में
(ब) अनुच्छेद 352 में
(स) अनुच्छेद 356 में
(द) अनुच्छेद 76 में
प्रश्न (9) - पेशी थकान के लिए कौन उत्तरदायी है?
(अ) यूरिक अम्ल
(ब) पाइरुविक अम्ल
(स) लैक्टिक अम्ल
(द) बेन्जोइक अम्ल
प्रश्न (10) - अयोध्या किस नदी के पास है?
(अ) कावेरी
(ब) यमुना
(स) सरयू
(द) गंगा
उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (स), 3. (ब), 4. (द), 5. (स), 6. (अ), 7. (ब), 8. (ब), 9. (स), 10. (स)
Published on:
22 Apr 2020 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
