
online exam guide mock test interview question answer
exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप हिन्दी (Hindi) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
प्रश्न (1) - समास का अर्थ क्या है?
(a) संक्षेप
(b) विच्छेद
(c) विस्तार
(d) नवीन अर्थ
प्रश्न (2) - साखी का मूल तत्सम शब्द क्या है?
(a) शिक्षा
(b) साक्षी
(c) सखी
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न (3) - निम्नलिखित में से कौनसा शब्द तद्भव है-
(a) मधुप
(b) भ्रमर
(c) मधुकर
(d) भंवरा
प्रश्न (4) - ‘मुकुंद’ का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) सूर्य
(d) कामदेव
प्रश्न (5) - निम्नलिखित में से कौनसा शब्द रात्रि का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) क्षपा
(b) शशक
(c) शर्वरी
(d) यामिनी
प्रश्न (6) - जिसमें पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए, उसे कहते हैं -
(a) कर्मधार्य समास
(b) द्वन्द्व समास
(c) अव्ययी भाव समास
(d) द्विगु समास
प्रश्न (7) - टकसाल का तत्सम रूप क्या है?
(a) टंकशाला
(b) टंकशाल
(c) टकशाल
(d) टकशाला
प्रश्न (8) - जिसका शत्रु पैदा न हुआ हो, इसके लिए एक शब्द क्या है?
(a) शत्रुहीन
(b) अशत्रु
(c) निशत्रु
(d) अजातशत्रु
प्रश्न (9) - निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिए -
(a) मैं गाने की मेहनत कर रहा हूं।
(b) मैं गाने की कसरत कर रहा हूं।
(c) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूं।
(d) मैं गाने की अभ्यास कर रहा हूं।
प्रश्न (10) - तात्कालिक वर्तमान क्या है?
(a) राजेश गाता है।
(b) राधा सो रही है।
(c) मोहन गाता होगा
(d) इनमें से कोई नहीं।
प्रश्न (11) - चरण कमल बंदौ हरि राई, में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?
(a) रूपक
(b) श्लेष
(c) उपमा
(d) इनमें से कोई नहीं।
प्रश्न (12) - वह लेख जिसमें किसी मुद्दे के प्रति समाचार पत्र की अपनी राय प्रकट होती है, उसे कहते हैं-
(a) आलेख
(b) विशेष रिपोर्ट
(c) सम्पादकीय
(d) उल्का पिरामिड
प्रश्न (13) - हिन्दी का पहला पत्र है-
(a) उदंत मार्तण्ड
(b) इतिहास तिमिरनाशक
(c) बनारस अखबार
(d) हरिशचन्द्र मैगजीन
हल : 1. (a), 2. (b), 3. (d), 4. (a), 5. (b), 6. (d), 7. (a), 8. (d), 9. (c), 10. (b), 11. (a), 12. (c), 13. (a)
Published on:
23 Nov 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
