
Board Exam Date Sheet 2025: परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित हैं। सीबीएसई और कई स्टेट बोर्ड ने परीक्षा की डेटशीट जारी की है। सबसे पहले CBSE ने डेटशीट जारी की थी। आइए, देखते हैं कौन कौन से बोर्ड ने डेटशीट जारी की है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। छात्र डेटशीट देखने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है cbse.gov.in. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी।
काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 25 नवंबर 2024 को आईसीएसई और आईएससी बोर्ड की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। डेटशीट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं
यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट (Board Exam Date Sheet) जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच में आयोजित करवाई जाएंगी। इससे संबंधित और अधिक डिटेल्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाया जा सकता है।
बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी जबकि दोनों ही परीक्षा के लिए रिजल्ट मार्च से अप्रैल महीने के बीच जारी किए जाएंगे।
Published on:
10 Dec 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
