
IIT Roorkee: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा सांइंस में करिअर बनाने के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) और डेटा साइंस ( DS ) में दो नए एमटेक कार्यक्रम ( MTech Programme ) शुरू करने की घोषणा की है। इन कार्यक्रमों को आईआईटी रुड़की में हाल ही में स्थापित सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस ( CAIDS ) के माध्यम से शुरू किए जाएंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले COAP 2021 के पोर्टल coap.iitd.ac.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
सीधे इंटरव्यू से होगा इन पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का चयन
आईआईटी रुड़की द्वारा हाल ही स्थापित सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस ( CAIDS) में 15 विभिन्न विभागों के 23 संकाय सदस्य शामिल हुए हैं। आवेदन करने में सक्षम होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में बीई/बीटेक/एकीकृत एमएससी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। आवेदकों के पास 6.0 का सीजीपीए भी होना चाहिए। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आईआईटी रुड़की ( IIT Roorkee ) के निदेशक अजीत के चतुर्वेदी ने कहा है कि एआई और डीएस ने विषयों और विशेषज्ञताओं में अनुसंधान के लिए नए रास्ते खोले हैं। सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, जनशक्ति विकास, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देकर देश के एआई और डीएस परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दोनों पाठ्यक्रमों के बल पर देश में उद्यमिता के नए-नए अवसर पैदा होंगे। CAIDS को AI और DS में शिक्षण, प्रशिक्षण, कार्यबल विकास, अनुप्रयुक्त अनुसंधान, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देकर भारत के AI और DS परिदृश्य को आकार देने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया है। बहु-विषयक पहल से वित्त और निवेश बैंकिंग, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, सामग्री सूचना विज्ञान और कई अन्य क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक सार्थक भूमिका निभाने की उम्मीद है।
Web Title: IIT Roorkee Launches Two New MTech Programmes In AI and DS
Updated on:
08 Jun 2021 11:38 am
Published on:
08 Jun 2021 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
