scriptJEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर | JEE Advanced 2021 Result Released Mridul Agarwal became the topper | Patrika News
शिक्षा

JEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर

आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission 2021) के लिए हुई प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) शुक्रवार 15 अक्टूबर, 2021 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी आईआईटी खड़गपुर की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है।

Oct 15, 2021 / 11:20 am

Shaitan Prajapat

JEE Advanced 2021 Result Released

JEE Advanced 2021 Result Released

JEE Advanced 2021 Result: आईआईटी में एडमिशन (IIT Admission 2021) के लिए हुई प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) शुक्रवार 15 अक्टूबर, 2021 को जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी आईआईटी खड़गपुर की अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया गया था।

जयपुर के मृदुल अग्रवाल बने टॉपर
इस बार जयपुर के मृदुल अग्रवाल जेईई एडवांस्ड 2021 टॉपर (JEE Advanced 2021 Topper) बने हैं। जेईई एडवांस्ड 2021 फाइनल आंसर-की (JEE Advanced final answer key 2021) भी जारी कर दी गई है। जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ 2021 (JEE Advanced cut off 2021), मेरिट लिस्ट, रैंक लिस्ट, स्कोर कार्ड जांच सकते है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, ये है जानने का आसान तरीका



मृदुल अग्रवाल को मिले 360 में से 348 अंक
जेईई एडवांस्ड 2021 टॉपर मृदुल अग्रवाल को आईआईटी जेईई परीक्षा (IIT JEE 2021 Topper) कुल 360 में से 348 अंक मिले है यानी 96.66 फीसदी अंक हासिल किए है। मृदुल ने जेईई मेन फरवरी सेशन में 99.999 परसेंटाइल और जेईई मेन मार्च 2021 में 100 परसेंटाइल हासिल किया था। मृदुल ने कहा कि फरवरी और मार्च की परीक्षा में गैप काफी कम था। इसलिए फरवरी की परीक्षा मैंने सिर्फ अपनी तैयारी चेक करने के लिए दी थी।

यह भी पढ़ें

ICSI CS June Result 2021: सीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक



ऐसे चेक करें JEE Advanced Result 2021
— सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
— इसके बाद हाईलाइट किए गए रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
— अब आपको रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि आपको भरकर सबमिट करें।
— अब आपके स्क्रीन पर आपके रिजल्ट को प्रदर्शित किया जाएगा। आप चाहें तो इसे डाउनलोड या प्रिंट करा लें।

यह भी पढ़ें

UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

यह भी पढ़ें

IBPS RRB PO Mains Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेंस रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Hindi News/ Education News / JEE Advanced Result 2021 : जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, मृदुल अग्रवाल बने टॉपर

ट्रेंडिंग वीडियो