scriptUPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड | UPSC CAPF Result 2021 Declared for Assistant Commandant post | Patrika News

UPSC CAPF Result 2021: सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2021 12:26:45 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPSC CAPF Result 2021

UPSC CAPF Result 2021

UPSC CAPF Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Forces) असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandants) के पद पर आयोजित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (UPSC CAPF Result 2021) चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही क्रेंडिशियल्स एंटर करके अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।

8 अगस्त को हुई थी परीक्षा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कंबाइन सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स मैं भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी। 5 मई तक आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख थी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को हुआ।

यह भी पढ़ें

ICSI CS June Result 2021: सीएस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक



ऐसे चेक करें रिजल्ट
— सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
— वेबसाइट की होम पेज पर दिए, Recruitment सेक्शन में जाएं।
— इसके बाद Written Results पर जाएं।
— अब Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Download के ऑप्शन में दिए लिंक पर जाएं।
— अब रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा। इसमें नाम और रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।
— रिजल्ट चेक करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

यह भी पढ़ें

UGC NET 2021 Exam: फिर स्थगित हुई एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा, जानिए कब आएगा नया शेड्यूल



उत्तीर्ण उम्मीदवारों को PST या PET के लिए बुलाया जाएगा
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 21 अक्टूबर से 3 नवंबर तक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण में शामिल किया जाएगा। इसके तहत अब अभ्यर्थियों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) या फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) देना होगा। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को मेरिट सूची में उनके रोल नंबर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें

Goa Police Recruitment 2021 : 750 से ज्यादा कांस्टेबल, स्टेनो, एलडीसी, स्वीपर और अन्य पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 

ट्रेंडिंग वीडियो