19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JEE Advanced 2025 टॉपर भारत के बेस्ट कॉलेज IIT Bombay में नहीं लेंगे एडमिशन, इस संस्थान से करेंगे इंजीनियरिंग

JEE Advanced 2025 Topper: MIT में दाखिला पहले ही तय होने के बावजूद, देवेश ने JEE Advanced परीक्षा में शामिल होकर देश के प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया।

भारत

Anurag Animesh

Jun 08, 2025

JEE topper devesh pankaj bhaiya
IIT Bombay, JEE Topper Devesh Bhaiya(Photo-Official,Social Media)

JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 में आठवीं रैंक हासिल करने वाले जलगांव, महाराष्ट्र के देवेश भैया ने एक असामान्य निर्णय लिया है। उन्होंने भारत की शीर्ष इंजीनियरिंग संस्था IIT Bombay में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) कोर्स छोड़कर अमेरिका के मशहूर Massachusetts Institute of Technology (MIT) में आगे की पढ़ाई करने का फैसला किया है। आईआईटी बॉम्बे में सीएसई ब्रांच देश के सर्वश्रेष्ठ छात्रों की पहली पसंद मानी जाती है, जहां हर साल JEE Advanced के टॉप रैंकर्स दाखिला लेते हैं। लेकिन देवेश ने वैश्विक स्तर पर खुद को चुनौती देने के उद्देश्य से MIT का रुख किया, जिसे हालिया क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान मिला है।

यह खबर भी पढ़ें:-NEET PG 2025 को लेकर NBEMS ने जारी की अहम नोटिस, फिर से भरनी होगी परीक्षा शहर की प्राथमिकता, पढ़ें डिटेल

पहले भी कई टॉपर्स ने चुनी MIT की राह

देवेश भैया इस रास्ते पर चलने वाले अकेले नहीं हैं। इससे पहले भी कई जेईई टॉपर्स ने भारत की प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थाओं को छोड़कर अमेरिका की विश्वविख्यात यूनिवर्सिटीज का विकल्प चुना है। JEE Advanced 2023 के टॉपर वेद लोहाटी ने भी IIT बॉम्बे में एक साल पढ़ने के बाद MIT में एडमिशन लेने का निर्णय लिया था। इसी तरह 2020 के टॉपर चिराग फालोर और 2014 के टॉपर चित्रांग मुर्डिया ने भी विदेश में उच्च शिक्षा को प्राथमिकता दी थी। चित्रांग ने MIT से ग्रेजुएशन और यूसी बर्कले से पीएचडी की।

यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच

MIT में एडमिशन के पीछे मजबूत एकेडेमिक बैकग्राउंड

देवेश भैया का अकादमिक सफर भी अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने 2021 और 2022 में इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में दो गोल्ड मेडल और 2024 में इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में एक गोल्ड मेडल जीता। उन्हें 2020 में बाल शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। मात्र 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने लाइट पॉल्यूशन पर रिसर्च पेपर लिखकर विज्ञान के क्षेत्र में अपनी गहरी समझ का परिचय दिया।

JEE Advanced Topper Devesh Pankaj Bhaiya: बैकअप के तौर पर दी थी जेईई परीक्षा

MIT में दाखिला पहले ही तय होने के बावजूद, देवेश ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होकर देश के प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ओलंपियाड विजेता और जेईई जैसे कठिन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए MIT और अन्य वैश्विक संस्थान अपने दरवाजे खुले रखते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-RSSB New Calendar 2025: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया अपडेटेड परीक्षा कैलेंडर, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत 44 परीक्षाएं शामिल