
CBSE,IIT JEE,JEE Main, IIT,JEE Advanced,JEE Main,NIT,Union HRD Ministry,Joint Entrance Examination Main,JEE Main 2019 examinations, National Eligibility cum Entrance Test, UGC National Eligibility Test,UGC National Eligibility Test,National Eligibility cum Entrance Test,NEET,JEE Main 2019
एनटीए द्वारा 6 से 20 जनवरी के मध्य आयोजित कराई जाने वाली JEE-Main परीक्षा की तिथि एवं समय की घोषणा कर दी गई है। विद्यार्थी अपनी परीक्षा तिथि व समय जेईई-मेन वेबसाइट पर दिए गए विकल्प में जाकर एप्लीकेशन नम्बर डालकर देख सकते हैं। जेईई-मेन पेपर-2 बीआर्क परीक्षा 8 जनवरी को दो शिफ्टों में होगी। जेईई-मेन पेपर-1 मुख्य परीक्षा 9 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। विद्यार्थी 17 दिसम्बर को अपना परीक्षा प्रवेश पत्र जेईई-मेन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा के लिए 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) एनटीए द्वारा साल में दो बार 6 से 20 जनवरी एवं 6 से 20 अप्रेल के मध्य करवाई जाती है।
264 शहरों में होगी परीक्षा
कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी जेईई-मेन परीक्षा देश के 264 शहरों में होगी। जेईई-मेन पेपर-2 बीआर्क परीक्षा 8 जनवरी को दो शिफ्टों में होगी। जेईई-मेन पेपर-1 मुख्य परीक्षा 9 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्ट सुबह 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी। विद्यार्थी परीक्षा तिथि एवं समय की जानकारी के साथ 21 अक्टूबर को अपना परीक्षा केन्द्र भी जेईई-मेन वेबसाइट पर देख सकते हैं।
Published on:
07 Oct 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
