9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Internship Scheme 2025 में आवेदन करने का अंतिम दिन, जान लें अप्लाई करने का प्रोसेस

PM Internship Scheme 2025: योग्यता की बात करें तो आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को SSC और HSC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 15, 2025

PM Internship Scheme 2025

PM Internship Scheme 2025

PM Internship Scheme 2025 Registration: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 में अब तक अगर योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें। आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 15 अप्रैल 2025 है। आवेदन करने के लिए युवाओं को आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख पहले 31 मार्च 2025 थी, जो बाद में आगे बढ़ा दी गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-Home Guard Salary: UP Homeguard के 44000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

PM Internship Scheme 2025: किन क्षेत्रों में मिलेंगे इंटर्नशिप के अवसर?

इंटर्नशिप के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आवेदन किया जा सकता है, जिनमें बैंकिंग, रक्षा, विनिर्माण, शिक्षा, कृषि, सॉफ्टवेयर विकास, तेल और गैस, ऊर्जा, धातु, एफएमसीजी, दूरसंचार शामिल है।

यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main 2025: NTA पर लगातार उठ रहे सवाल, जेईई मेन सेशन 2 के बाद छात्रों और एक्सपर्ट्स ने फिर जताई आपत्ति

PM Internship Scheme 2025: आवेदन करने के लिए ये होनी चाहिए योग्यता

योग्यता की बात करें तो आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को SSC और HSC या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है। प्रत्येक उम्मीदवार को दो इंटर्नशिप ऑफर मिलेंगे, जिनमें से किसी एक को तय समय में स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को प्रोविजनल ऑफर लेटर में सभी विवरणों की जांच करने की सलाह दी जाती है।

PM Internship Scheme: निःशुल्क आवेदन और वित्तीय सहायता

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। सरकार द्वारा प्रति माह 4,500 रुपये जबकि कंपनी की ओर से 500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे कुल 5,000 रुपये मासिक सहायता स्टाइपेंड के तौर पर दी जायेगी ।

यह खबर भी पढ़ें:- AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी में 300 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जानिये आवेदन के लिए जरुरी उम्र सीमा