
NEET PG admit card 2021
NEET PG admit card 2021: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) आज NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन परीक्षा का आयोजन 11 सितंबर, 2021 को होने जा रहा है। पहले NEET PG की परीक्षा 18 अप्रैल को होनी थी और इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे। पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड अब परीक्षा के लिए मान्य नहीं होंगे।
11 सितंबर को होगी परीक्षा:—
हालांकि आधिकारिक तौर पर एडमिट कार्ड जारी करने की कोई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। नीट के नोटिफिकेशन में यह उल्लेख किया गया है कि परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा (NEET Exam 2021) 11 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है। ऐसे में उम्मीद है कि नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड अलगे सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।
कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य :—
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों को टेस्ट सेंटर्स पर व्यक्तिगत रूप से एक प्रोटेक्टिव फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइज़र पाउच दिया जाएगा। NBEMS परीक्षा के संचालन के दौरान हर समय कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
ऐसे करें डाउनलोड:—
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
— अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।
— आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
— इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
NEET PG 2021 कुल 800 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। NEET PG परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या को पिछले साल से 300 प्रश्नों की तुलना में घटाकर 200 कर दिया गया है।
Published on:
06 Sept 2021 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
