31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में काम करने का मौका, जल्द करें अप्लाई, कल आवेदन का आखिरी दिन

Railway: उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की 10वीं के अंकों और संबंधित ट्रेड में ITI के प्रतिशत को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 03, 2025

Railway Recruitment 2025

Railway Recruitment 2025

RRC Apprentice Recruitment 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway - SECR) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस के पदों पर बड़ी संख्या में भर्तियां निकाली थी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन कर लें। आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 4 मई 2025 है। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर की जा सकती है।

यह खबर भी पढ़ें:-NEET UG Dress Code: नीट परीक्षा कल, जान लें ड्रेस कोड, जरुरी डाक्यूमेंट्स लिस्ट सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

RRC SECR Recruitment 2025: भर्ती का विवरण

SECR के इस भर्ती के तहत कुल 1007 अप्रेंटिस पदों को भरा जाएगा। इनमें से 919 पद नागपुर डिवीजन के लिए और 88 पद वर्कशॉप मोतीबाग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई 2025 निर्धारित की गई है।

Railway Recruitment 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है। साथ ही, संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:- Union Bank में असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 500 सीटों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Railway Bharti: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले SECR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
नए यूज़र के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
सबमिट करने से पहले विवरण की जांच करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Home Guard Admit Card 2025: 11 सेंटरों के बाद अब इन 2 जिलों के लिए भी जारी हुआ एडमिट कार्ड, देखें फिजिकल टेस्ट शेड्यूल

Railway Recruitment 2025: ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की 10वीं के अंकों और संबंधित ट्रेड में ITI के प्रतिशत को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल जांच और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने पर ही उम्मीदवार का चयन माना जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Home Guard Recruitment: 11 जिलों के बाद बाकि सेंटरों के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड? क्या लेटेस्ट अपडेट