18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trending Courses: क्या आप साइंस, आर्ट से हैं ग्रेजुएट, नहीं मिल रही जॉब? कर लें ये ट्रेंडिंग कोर्स, बढ़िया है करियर ऑप्शन

Trending Courses: अगर आप ग्रेजुएट हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल रही, तो समय की मांग के अनुसार स्किल-बेस्ड कोर्स करें। ये कोर्सेस न केवल आपके स्किल में इजाफा करती है बल्कि जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू भी बढ़ाते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Aug 05, 2025

Trending Courses

Trending Courses(AI Generated Image-Gemini)

Trending Courses: आज के समय में केवल डिग्री होना काफी नहीं है। चाहे आप साइंस से ग्रेजुएट हों या आर्ट्स से, अगर आपके पास मार्केट के अनुसार स्किल्स नहीं हैं तो नौकरी पाना मुश्किल हो सकता है। बदलते टेक्नोलॉजी के दौर में कंपनियों को ऐसे प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो न केवल विषय के जानकार हों, बल्कि उन्हें टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के टूल्स की भी समझ हो। इसलिए यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रेंडिंग कोर्सेस की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें करके आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी या फ्रीलांसिंग का काम पा सकते हैं।

Trending Courses

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

डिजिटल युग में हर कंपनी अपनी ऑनलाइन मौजूदगी को और मजबूत करना चाहती है। ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग स्किल की बहुत डिमांड है। इसके लिए SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल ऐड्स, ईमेल मार्केटिंग जैसे टूल्स सीखने की जरुरत है। इससे डिजिटल मार्केटर, कंटेंट मार्केटर, सोशल मीडिया मैनेजर जैसे पोस्ट पर
₹25,000 – ₹1 लाख प्रतिमाह की सैलरी पर नौकरी मिल सकती है।

डेटा एनालिटिक्स और डेटा साइंस

अगर आप साइंस बैकग्राउंड से हैं तो यह कोर्स आपके लिए बेहतर हो सकता है। कंपनियां आज डेटा के आधार पर निर्णय ले रही हैं। इसके लिए Excel, SQL, Python, Power BI, Machine Learning सीखने की जरुरत है। जिससे डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट बना सकता है। इसके लिए 30,000 – 1.5 लाख रुपया प्रति माह सैलरी के रूप में पाई जा सकती है।

UI/UX डिजाइनिंग

अगर आप क्रिएटिव हैं और टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं तो UI/UX डिजान आपके लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए Figma, Adobe XD, Prototyping, Wireframing जैसे सॉफ्टवेयर को सीखने की जरुरत है। इससे UI डिज़ाइनर, UX रिसर्चर, प्रोडक्ट डिजाइनर जैसे जॉब मिल सकते हैं।
सैलरी भी बढ़िया मिलती है।

कंटेंट राइटिंग और कॉपीराइटिंग

आर्ट्स बैकग्राउंड वालों के लिए ये कोर्स शानदार ऑप्शन है। कंटेंट आज हर प्लेटफॉर्म की ज़रूरत है।बस इसके लिए जरुरी है कि लिखना आना चाहिए। ब्लॉगिंग, SEO राइटिंग, सोशल मीडिया कॉपी, टेक्निकल राइटिंग जैसे काम करने होते हैं। शुरूआती सैलरी 20,000 रूपये से लेकर 80,000 प्रति माह रुपया मिल सकता है। साथ ही फ्रीलांस में भी काम कर सकते हैं।

फॉरेन लैंग्वेज कोर्स

फॉरेन लैंग्वेज कोर्स में भी आज के समय में बढ़िया करियर ऑप्शन है। जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश या कोरियन जैसी विदेशी भाषाओं का ज्ञान भी आपको ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर की जॉब दिला सकता है। सैलरी ₹20,000 – ₹80,000 प्रति माह मिल सकती है।

Trending Courses: जॉब के हैं बेहतर मौके


अगर आप ग्रेजुएट हैं लेकिन नौकरी नहीं मिल रही, तो समय की मांग के अनुसार स्किल-बेस्ड कोर्स करें। ये कोर्सेस न केवल आपके स्किल में इजाफा करती है बल्कि जॉब मार्केट में आपकी वैल्यू भी बढ़ाते हैं।