Union Bank Recruitment: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं।एडमिट कार्ड डाउनलोड की अंतिम तारीख 22 जून 2025 निर्धारित की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI Clerk Mains Scorecard जारी, sbi.co.in से सीधे करें डाउनलोड
स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए परीक्षा 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं प्रश्नपत्र 225 अंकों का होगा। इस परीक्षा कुल 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 रिक्तियों पर चयन किया जाएगा। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर (क्रेडिट)के 250 पद और असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) के 250 पद शामिल हैं। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 206 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 50 पद, ओबीसी के लिए 134 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) के लिए 74 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 36 पद आरक्षित हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए सबसे पहले यूनियन बैंक की वेबसाइट unionbankofindia.co.inपर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Recruitment' सेक्शन या ‘SO Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।
लॉगिन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा का नाम और तिथि
परीक्षा केंद्र का पता
रिपोर्टिंग टाइम
उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
फोटोग्राफ और सिग्नेचर
परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश
प्रश्नपत्र से संबंधित विषय
Published on:
12 Jun 2025 08:03 pm