6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elli Avram और Ashish Chanchlani में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? एक के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री

Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी मशहूर यूट्यूबर हैं। मिलियन में उनके चैनल पर फॉलोवर हैं। आशीष चंचलानी का जन्म उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ। आशीष ने

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 13, 2025

Ashish Chanchlani Elli Avram

Ashish Chanchlani Elli Avram(Image-Instagram)

Ashish ChanchlaniElli Avram: मशहूर यूटूबेर Ashish Chanchlani और बॉलीवुड एक्ट्रेस Elli Avram अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इससे पहले भी Ashish Chanchlani और Elli Avram न्यूज हेडलाइन में रहे चुके हैं, लेकिन इस बार दोनों के साथ आने को लेकर खबर बन रही है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक साथ ही तस्वीर शेयर की है। जिसमें आशीष चंचलानी ने स्वीडिश इंडियन एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाया हुआ है। जिसके बाद यह बात कन्फर्म हो रही है कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। दोनों ही काफी मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ने कितनी पढ़ाई की है? आइए जानते हैं…

Elli Avram Educational Qualification: कितनी पढ़ी हैं एली


एली अवराम का जन्म स्वीडन में हुआ था और उन्होंने वहीं से शुरुआती पढ़ाई की। उन्होंने फ्रेंच इकोनॉमिक स्कूल से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वे कम उम्र से ही डांस और परफॉर्मिंग आर्ट्स की ट्रेनिंग लेती रही हैं। एली अवराम मल्टी-लिंगुअल हैं। यानी उन्हें कई भाषाएं आती हैं। जिसमें अंग्रेज़ी, स्वीडिश, ग्रीक और हिंदी शामिल है। एली अवराम सबसे पहले सुर्खियों में तब आई थीं तब 2013 में Big Boss में उनकी एंट्री हुई थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

Ashish Chanchlani Educational Qualification: इंजिनियर हैं आशीष

आशीष चंचलानी मशहूर यूट्यूबर हैं। मिलियन में उनके चैनल पर फॉलोवर हैं। आशीष चंचलानी का जन्म उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ। आशीष ने मुंबई के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। कॉलेज से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। लेकिन उनका मन क्रिएटिव काम जैसे एक्टिंग, कंटेंट क्रिएशन में ज्यादा लगता था। आशीष ने Barry John Acting Studio से एक्टिंग का भी कोर्स किया। कई सालों से वे एक्टिंग और यूट्यूब के फील्ड में बेहतर काम कर रहे हैं।

Ashish Chanchlani Net Worth: आशीष की नेट वर्थ कितनी है?


अब अगर डिजिटल कॉमेडी स्टार आशीष चंचलानी की संपत्ति की बात करें तो, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 29 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी यूट्यूब चैनल से हर महीने की कमाई लगभग 14 से 20 लाख रुपये के बीच बताई जाती है। इसके अलावा वे ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप और लाइव शोज से भी अच्छी खासी आय करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग